रैडमी ने लांच किया दुनिया का पहला 5G फोन K30, जाने कीमत और फीचर्स

Edited By Ravi Pratap Singh,Updated: 10 Dec, 2019 06:19 PM

redmi k30 5g launch smartphone china

शाओमी की सब-ब्रांड रैडमी ने K30 5G को चीन में लांच कर दिया गया है। यह Redmi K20 का ही अगला वर्जन है। Redmi K20 को भारतीय बाजार में जुलाई में उतारा गया था। बता दें कि Redmi K30 5G दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें सोनी का 64MP IMX686 सेंसर दिया...

गैजेट डेस्कः शाओमी की सब-ब्रांड रैडमी ने K30 5G को चीन में लांच कर दिया गया है। यह Redmi K20 का ही अगला वर्जन है। Redmi K20 को भारतीय बाजार में जुलाई में उतारा गया था। बता दें कि Redmi K30 5G दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें सोनी का 64MP IMX686 सेंसर दिया गया है। K30 5G के लांच के मौके पर तीन अन्य प्रोडक्ट्स भी लांच किए गए। इसमें Redmi AC2100 राउटर, RedmiBook 13 लैपटॉप और Redmi स्मार्ट स्पीकर शामिल हैं। भारत समेत इसकी वैश्विक लांचिंग कब की जाएगी, अभी यह स्पष्ट नहीं है।

PunjabKesari

चार वेरियंट में है Redmi K30 5G
Redmi K30 5G को बाजार में कंपनी ने 4 वेरियंट में उतारा है। पहले वेरियंट 6GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत तकरीबन 20,000 रुपये रखी गई है। दूसरे 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 23,000 रुपये है। तीसरे, 8GB + 128GB की कीमत लगभग 26,000 रुपये है। चौथे और अंतिम 8GB + 256GB करीब 29,000 रुपये है।

फोन की स्पेसिफिकेशन्स
120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Redmi K30 में 6.67-इंच डिस्प्ले दिया गया है। ये पैनल फुल-HD+ (1080×2400 पिक्सल) रिजोल्यूशन पर ऑपरेट होता है। रेडमी के इस नए फोन के बैक में फ्रोस्टेड AG ग्लास दिया गया है। फ्रंट और बैक में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मौजूद है। Redmi K30 में 4,500mAh की बैटरी दी गई है। यह 30W की फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 66 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। साथ ही इसमें क्वॉलकॉम का नया स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है जो 5G को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए Redmi K30 में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर, 8MP सुपर वाइड-एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा शामिल है।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!