Murder Mystery Case: 5 लोगों ने किया लंच, डाइनिंग टेबल से उठीं 3 लाशें, मशरूम मर्डर मिस्ट्री केस से हिला ये देश

Edited By Updated: 04 Jun, 2025 11:13 AM

australia shaken by mushroom murder mystery case

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने दुनियाभर में सुर्खियाँ बटोरीं। एरिन पैटरसन नाम की एक महिला पर आरोप है कि उसने अपने सास-ससुर और एक रिश्तेदार को ज़हरीले मशरूम खिलाकर मार डाला। यह पारिवारिक लंच था जिसमें मशहूर इंग्लिश...

नेशनल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने दुनियाभर में सुर्खियाँ बटोरीं। एरिन पैटरसन नाम की एक महिला पर आरोप है कि उसने अपने सास-ससुर और एक रिश्तेदार को ज़हरीले मशरूम खिलाकर मार डाला। यह पारिवारिक लंच था जिसमें मशहूर इंग्लिश डिश बीफ वेलिंगटन बनाई गई थी। लेकिन यह लंच मेहमानों के लिए आखिरी लंच साबित हुआ। तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर हालत में अस्पताल पहुँचा। मामला बेहद रहस्यमयी है क्योंकि एरिन खुद कह रही हैं कि उनका किसी को नुकसान पहुँचाने का कोई इरादा नहीं था।

जहरीला ‘डेथ कैप’ मशरूम बना मौत की वजह

इस मामले की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस डिश में मशरूम इस्तेमाल किए गए थे, उसमें कथित तौर पर ‘डेथ कैप’ नामक ज़हरीले मशरूम पाए गए। यह मशरूम बेहद खतरनाक माना जाता है और इसके खाने से कुछ ही घंटों में इंसान की मौत हो सकती है। लंच के बाद जल्द ही एरिन के ससुर गेल पैटरसन (70 वर्ष), सास डॉन पैटरसन और उनकी बहन हीथर विल्किंसन (66 वर्ष) की तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। हीथर के पति इयान विल्किंसन गंभीर रूप से बीमार हुए लेकिन समय पर इलाज के चलते वे बच गए।

कोर्ट में एरिन की सफाई: "मुझे मशरूम पसंद हैं, मारने का इरादा नहीं था"

अब जबकि इस मामले की सुनवाई विक्टोरिया की अदालत में चल रही है, एरिन ने खुद को बेकसूर (Not Guilty) बताया है। कोर्ट में उन्होंने कहा: "मुझे जंगली मशरूम बहुत पसंद हैं। मैंने कभी किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं सोचा।" उन्होंने यह भी बताया कि कोविड महामारी के समय से उन्होंने खेतों और जंगलों से मशरूम इकट्ठा करने की आदत बना ली थी क्योंकि उन्हें उनका स्वाद पसंद था। एक बार जब उन्होंने पहली बार जंगली मशरूम खाए, तो उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई और वह उसी तरह के मशरूम फिर से इस्तेमाल करने लगीं।

मशरूम कहाँ से आए? जंगल या दुकान?

इस केस की गुत्थी इसलिए भी उलझी है क्योंकि एरिन ने कहा कि उन्होंने लंच में इस्तेमाल किए गए मशरूम ज्यादातर सुपरमार्केट और मेलबर्न की एक एशियाई किराने की दुकान से खरीदे थे। लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि वह अक्सर खरीदे हुए और जंगली मशरूम को एक ही कंटेनर में रखती थीं। इससे साफ है कि लंच में इस्तेमाल हुए मशरूम की पहचान पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है। अभियोजन पक्ष का कहना है कि ये हत्या जानबूझकर की गई है जबकि एरिन का पक्ष इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा बता रहा है।

परिवार के साथ रिश्ते और सोशल मीडिया संदेश

कोर्ट में पेश हुए कुछ फेसबुक संदेशों ने भी मामले को संवेदनशील बना दिया है। इन संदेशों में एरिन ने अपने पति साइमन और उनके माता-पिता के प्रति नाराजगी जाहिर की थी। इन पर सफाई देते हुए एरिन ने कहा: "मैं अपने मन की भड़ास निकाल रही थी, वो सिर्फ मेरी भावनाएं थीं।" उन्होंने ये भी बताया कि उनके पति के साथ पैसों को लेकर तनाव चल रहा था और उन्होंने ससुराल वालों से इस मामले में मध्यस्थता की गुजारिश की थी।

कोर्ट में जब एरिन से सास-ससुर की बात की गई तो वह भावुक हो गईं। उन्होंने कहा "मैं सिर्फ उनकी बहू थी, लेकिन उन्होंने हमेशा मुझे बेटी की तरह प्यार दिया। उनकी मौत से मैं भी टूट गई हूँ।" एरिन पर तीन लोगों की हत्या और एक की हत्या की कोशिश के आरोप हैं। अदालत में मामले की गहराई से जांच चल रही है। अगर अभियोजन पक्ष यह साबित कर पाता है कि मशरूम जानबूझकर मिलाए गए थे, तो एरिन को आजीवन कारावास तक की सज़ा हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!