Earthquake: भूकंप के जोरदार झटकों से मची तबाही, एयरपोर्ट की छत गिरी, लोग दहशत में, जानें कहां डोली धरती

Edited By Updated: 15 Jul, 2025 11:00 AM

strong earthquake in spain southern spain earthquake update

दक्षिणी यूरोप का खूबसूरत देश स्पेन इन दिनों प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहा है। सोमवार रात वहां भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यह भूकंप इतना तेज था कि अल्मेरिया एयरपोर्ट की छत गिर गई और कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना...

नेशनल डेस्क: दक्षिणी यूरोप का खूबसूरत देश स्पेन इन दिनों प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहा है। सोमवार रात वहां भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यह भूकंप इतना तेज था कि अल्मेरिया एयरपोर्ट की छत गिर गई और कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। यह भूकंप भारतीय समय अनुसार रात 10:43 बजे आया जबकि स्थानीय समय अनुसार सुबह 7:15 बजे महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई। स्पेन का दक्षिणी हिस्सा विशेषकर अल्मेरिया, कोस्टा डेल सोल, ग्रेनाडा और मलागा जैसे क्षेत्र इससे ज्यादा प्रभावित हुए।

एयरपोर्ट की छत गिरी

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि अल्मेरिया एयरपोर्ट की एक बड़ी छत भरभराकर गिर गई। सौभाग्यवश किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। राहत की बात यह रही कि छत गिरने के समय ज्यादातर लोग एयरपोर्ट से बाहर निकल चुके थे। इसके बाद एहतियातन सभी फ्लाइट्स को दूसरी जगह डायवर्ट कर दिया गया। एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया। स्थानीय प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए आपातकालीन राहत टीमें तैनात कर दीं। शहर की कई इमारतों में दरारें भी देखी गई हैं और कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।

भूकंप के साथ-साथ भारी बारिश और बाढ़ की दोहरी मार

इस प्राकृतिक आपदा के साथ स्पेन को एक और समस्या का सामना करना पड़ रहा है — भारी बारिश और बाढ़। बारिश के कारण कई सड़कें टूट गई हैं और जलभराव से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। राहत दल लगातार प्रयास कर रहा है कि लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जाए और आवश्यक सेवाएं बहाल की जाएं।

स्पेन के कौन-कौन से इलाके सबसे ज्यादा संवेदनशील

विशेषज्ञों के अनुसार, स्पेन के कुछ इलाके भूकंप के लिहाज़ से ज्यादा संवेदनशील माने जाते हैं। इनमें अंडालूसिया, मुर्सिया, एलिकांटे और अल्बोरान सागर का क्षेत्र शामिल है। वहीं उत्तर और उत्तर-पश्चिमी स्पेन अपेक्षाकृत सुरक्षित माने जाते हैं।

भूकंप की वजह से अब भी डर का माहौल

हालांकि किसी की जान नहीं गई है लेकिन लोगों के मन में अब भी डर बना हुआ है। कई परिवारों ने रात घर के बाहर ही बिताई। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से संयम बरतने और आवश्यक सावधानी अपनाने की अपील की है। विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप के बाद हल्के झटके (आफ्टरशॉक्स) आने की संभावना बनी रहती है।

प्रशासन की तैयारियों की परीक्षा

स्पेन सरकार और स्थानीय प्रशासन की आपातकालीन व्यवस्थाओं की इस समय कड़ी परीक्षा हो रही है। राहत और बचाव टीमें मौके पर डटी हैं और हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। विशेषज्ञों ने इमारतों की जांच शुरू कर दी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे सुरक्षित हैं या नहीं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!