3 बच्चों समेत 25 लोगों की मौत, दर्जनों घायल, यूक्रेन पर रूस ने किया ड्रोन हमला

Edited By Updated: 19 Nov, 2025 08:51 PM

25 people including 3 children killed dozens injured in russian drone attack

रूस ने यूक्रेन के टर्नोपिल शहर पर देर रात मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें 3 बच्चों समेत 25 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, 73 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 15 बच्चे शामिल हैं। फरवरी 2022 से शुरू हुए युद्ध के बाद यह पश्चिमी...

नेशनल डेस्क: रूस ने यूक्रेन के टर्नोपिल शहर पर देर रात मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें 3 बच्चों समेत 25 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, 73 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 15 बच्चे शामिल हैं। फरवरी 2022 से शुरू हुए युद्ध के बाद यह पश्चिमी यूक्रेन पर हुआ सबसे घातक हमला माना जा रहा है।

हमलों में टर्नोपिल की दो नौ मंजिला अपार्टमेंट इमारतों को निशाना बनाया गया। आंतरिक मंत्री इगोर क्लिमेंको ने बताया कि रेस्क्यू टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में 37 लोगों के घायल होने का दावा किया गया था, जिनमें 12 बच्चे थे।

यूक्रेनी एयरफोर्स ने बताया कि रूस ने 476 स्ट्राइक और डिकॉय ड्रोन तथा 48 तरह की मिसाइलें दागीं। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि आम नागरिकों पर ऐसे हमले यह साबित करते हैं कि युद्ध को रोकने के लिए बढ़ाया गया दबाव रूस पर असर नहीं डाल रहा।

जेलेंस्की तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैय्यप एर्दोगन से मिलने वाले हैं। उनका उद्देश्य पुतिन पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ाना और शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है। वे तुर्किये में युद्ध समाप्ति के संभावित उपायों पर चर्चा करेंगे।

यूक्रेन के अन्य इलाकों में भी रूसी हमलों में लगभग 50 लोग घायल हुए। रोमानिया और पोलैंड ने अपने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए फाइटर जेट्स तैनात किए हैं। रोमानिया में दो यूरोफाइटर टाइफून और दो F-16 विमान उड़ान भर चुके हैं, जबकि पोलैंड ने रातभर के लिए एयरपोर्ट बंद किए।

खार्किव में रूसी ड्रोन हमलों में 46 लोग घायल हुए, जिनमें दो लड़कियां शामिल हैं। ड्रोन ने कई आवासीय इमारतों, एम्बुलेंस स्टेशन, स्कूल और अन्य नागरिक संरचनाओं को नुकसान पहुंचाया।

इस बीच, रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने वोरोजनेज शहर पर चार अमेरिकी ATACMS मिसाइलें दागीं जिन्हें इंटरसेप्ट कर लिया गया। मिसाइलों के मलबे से एक अनाथालय और जेरेनोलॉजी सेंटर को नुकसान पहुंचा, लेकिन कोई भी रूसी नागरिक हताहत नहीं हुआ।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!