Edited By Tanuja,Updated: 06 Oct, 2025 02:28 PM

किर्गिज़स्तान में रविवार को 5.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। झटके मध्य और दक्षिण क्षेत्र में महसूस किए गए। अब तक जानमाल की कोई बड़ी हानि नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए निगरानी और राहत कार्य...
Bejing: जर्मनी के GFZ जियोसाइंसेस रिसर्च सेंटर ने रविवार को जानकारी दी कि किर्गिज़स्तान में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप 2029 GMT पर महसूस किया गया और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर 42.19 डिग्री उत्तर अक्षांश और 71.35 डिग्री पूर्व देशांतर पर स्थित था।
भूकंप के झटके मुख्य रूप से मध्य और दक्षिण किर्गिज़स्तान में महसूस किए गए। प्रारंभिक रिपोर्ट में किसी भी जानमाल के बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी और राहत कार्य तेज कर दिए हैं। विशेषज्ञों ने नागरिकों से भवनों और कमजोर संरचनाओं से दूर रहने की सलाह दी है।
किर्गिज़स्तान भूकंप प्रवण क्षेत्र में आता है और यहां समय-समय पर हल्के और मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। GFZ के अनुसार, इस भूकंप ने क्षेत्र में हल्की झटके महसूस कराई, लेकिन बड़ी तबाही की आशंका फिलहाल कम है।