पत्नी के साथ घर देखने गया शख्स, दरवाजा खोलते ही सामने दिखा वो... दहशत में आया कपल, बुलानी पड़ी पुलिस

Edited By Updated: 16 Sep, 2025 11:41 AM

a rotten corpse was found as soon as the door of the house was opened in america

हर कोई अपने सपनों का घर खरीदने का सपना देखता है लेकिन क्या हो अगर आपका सपनों का घर किसी भयानक राज़ को छुपाए हो? अमेरिका के ओहियो में एक कपल के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। एक शख्स अपनी बीवी के साथ घर खरीदने के इरादे से प्रॉपर्टी का मुआयना करने गया था लेकिन...

इंटरनेशनल डेस्क। हर कोई अपने सपनों का घर खरीदने का सपना देखता है लेकिन क्या हो अगर आपका सपनों का घर किसी भयानक राज़ को छुपाए हो? अमेरिका के ओहियो में एक कपल के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। एक शख्स अपनी बीवी के साथ घर खरीदने के इरादे से प्रॉपर्टी का मुआयना करने गया था लेकिन जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला अंदर का खौफनाक मंजर देखकर उनके होश उड़ गए।

दरवाजा खोलते ही मिली लाश

यह घटना 10 सितंबर की है। एक रियल एस्टेट एजेंट ने कपल को घर की चाबी दी थी ताकि वे अकेले घर को देख सकें। जब वे पीछे के दरवाजे से अंदर गए तो उन्हें एक अजीब और भयानक बदबू महसूस हुई। जैसे ही वे कमरे में पहुंचे उन्होंने देखा कि फर्श पर एक बुरी तरह से सड़ी हुई लाश पड़ी है। इस खौफनाक मंजर को देखकर कपल बुरी तरह से डर गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया।

यह भी पढ़ें: कपल्स की हैवानियत: प्राइवेट पार्ट्स पर डाला पेपर स्प्रे और ठोके 23 स्टैपल, चाकू से भी किया हमला, फिर वीडियो...

बदबू से परेशान थे पड़ोसी

पुलिस को सुबह 10 बजे डेल्फोस एवेन्यू पर स्थित घर से सूचना मिली। पुलिस सार्जेंट क्रेगी कोलमैन ने बताया कि लाश इतनी बुरी तरह से गल चुकी थी कि यह पता लगाना मुश्किल था कि वह कौन है। पुलिस को शक है कि शव कई दिनों से घर में पड़ा था।

यह भी पढ़ें: Easy Cash Withdrawal: ATM की होगी छुट्टी, अब फोन से QR कोड स्कैन कर निकाल सकेंगे कैश, ये है नया तरीका

पड़ोस में रहने वाले डोनाल्ड अर्नोल्ड ने बताया कि पिछले दो हफ्तों से घर से असहनीय बदबू आ रही थी। उन्हें लगा था कि कोई जानवर मर गया होगा इसलिए उन्होंने करीब जाकर जांच नहीं की।

जांच में जुटी पुलिस 

फिलहाल पुलिस अब मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है ताकि उसके परिवार को सूचना दी जा सके। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच अब होमिसाइड विभाग को सौंप दी गई है और क्राइम लैब भी शव की पहचान पर काम कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!