Edited By Rohini Oberoi,Updated: 16 Sep, 2025 11:15 AM

केरल में एक कपल ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। इस कपल पर दो लोगों को बंधक बनाकर बर्बरता से टॉर्चर करने का आरोप है। आरोपियों ने पीड़ितों के प्राइवेट पार्ट्स पर पेपर स्प्रे डाला, चाकू से हमला किया और एक के प्राइवेट पार्ट पर तो 23 स्टैपल तक ठोक...
नेशनल डेस्क। केरल में एक कपल ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। इस कपल पर दो लोगों को बंधक बनाकर बर्बरता से टॉर्चर करने का आरोप है। आरोपियों ने पीड़ितों के प्राइवेट पार्ट्स पर पेपर स्प्रे डाला, चाकू से हमला किया और एक के प्राइवेट पार्ट पर तो 23 स्टैपल तक ठोक दिए। इस खौफनाक वारदात के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है।
क्या है पूरा मामला?
यह दिल दहला देने वाली घटना 1 सितंबर और 5 सितंबर को हुई। आरोपी जयेश और उसकी पत्नी रेशमी जो दोनों अलप्पुझा के रहने वाले हैं उन्होंने अलग-अलग तारीखों पर दो व्यक्तियों को अपने घर बुलाया।
पहला शिकार: 1 सितंबर को नीलमपेरूर के 19 वर्षीय युवक को घर बुलाया गया। उसे खंजर से धमकाया गया लोहे की रॉड और साइकिल की चेन से बुरी तरह पीटा गया। इतना ही नहीं कपल ने उसके मोबाइल और ₹19,000 छीन लिए और उसके प्राइवेट पार्ट पर पेपर स्प्रे डाल दिया। इसके बाद उसे धमकाकर ऑटो रिक्शा स्टैंड पर छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें: साली के प्यार में बेसब्र हुआ जीजा तो बदला लेने के लिए बहन को ही भगा के ले गया साला, फिर दोनों ने...
दूसरा शिकार: 5 सितंबर को रन्नी निवासी एक 29 वर्षीय व्यक्ति जो पहले जयेश के साथ काम करता था उसे भी अपने घर बुलाया। जयेश ने उस पर पेपर स्प्रे डाला, उसे लोहे की रॉड से पीटा और लकड़ी के खंभे से लटका दिया। जब रेशमी उसे प्रताड़ित कर रही थी तब जयेश ने इसका वीडियो बनाया।
23 स्टैपल और वीडियो रिकॉर्डिंग
दूसरे पीड़ित के साथ तो और भी ज्यादा क्रूरता की गई। उसके शरीर पर जिसमें प्राइवेट पार्ट भी शामिल है 23 जगहों पर स्टैपल ठोंक दिए गए। उससे भी पैसे और मोबाइल फोन लूट लिए गए और उसे एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें: तगड़ा झटका: इस BJP जिला उपाध्यक्ष का अश्लील Video हो रहा वायरल, पार्टी ने तुरंत लिया यह कड़ा एक्शन
पुलिस ने बताया कि शुरू में पीड़ित ने डर की वजह से झूठ बोला कि उस पर अनजान लोगों ने हमला किया था लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जयेश और रेशमी के बारे में बताया। एक पुलिस सूत्र ने खुलासा किया कि जयेश को जब रेशमी और दूसरे पीड़ितों के बीच चैट का पता चला तो उसने पत्नी के साथ मिलकर यह भयानक बदला लेने की साजिश रची।
फिलहाल पुलिस ने इस हैवान कपल को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।