सर्वे में हुआ चौंकाने वाला बड़ा खुलासा... 63% लोग छोड़ना चाहते हैं अमेरिका, सामने आई ये बड़ी वजह

Edited By Updated: 11 Nov, 2025 04:11 PM

a shocking revelation in the survey  63 people want to leave america know why

अमेरिका में 18 से 34 वर्ष के युवाओं में असंतोष तेजी से बढ़ रहा है। एक सर्वे के अनुसार 63% युवा देश छोड़ने का विचार कर रहे हैं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 41% था। महंगाई, बेरोजगारी, राजनीतिक अस्थिरता, स्वास्थ्य खर्च और जलवायु संकट जैसी समस्याएं युवाओं...

नेशनल डेस्क : अमेरिका में युवाओं के बीच असंतोष तेजी से बढ़ रहा है। American Psychological Association (APA) के एक ताजा सर्वे के अनुसार, 18 से 34 साल के करीब 63% अमेरिकी युवा अब देश छोड़ने का मन बना रहे हैं। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है। 2023 में यह संख्या 41% थी। विशेषज्ञों के अनुसार, आर्थिक दबाव, राजनीतिक अनिश्चितता और मानसिक तनाव इस बदलाव की बड़ी वजह हैं।

युवाओं की निराशा के मुख्य कारण

सर्वे में पाया गया कि अमेरिकी युवाओं की असंतुष्टि कई गंभीर कारणों से जुड़ी है:

1. वित्तीय असुरक्षा और महंगाई – रोजमर्रा की चीजों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।

2. स्वास्थ्य सेवाओं का महंगा होना – मेडिकल इंश्योरेंस और इलाज के खर्च में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।

3. राजनीतिक अस्थिरता और नीतिगत भ्रम – सरकार के फैसलों की अनिश्चितता ने भरोसा कम किया है।

4. जलवायु संकट – लगातार बढ़ते पर्यावरणीय खतरे युवाओं के भविष्य को लेकर चिंता बढ़ा रहे हैं।

5. नौकरी का तनाव और अस्थिरता – छंटनी, ऑटोमेशन और एआई ने रोजगार का संकट गहरा दिया है।

यह भी पढ़ें - गूगल पर बार-बार ये सर्च कर रहा है पाकिस्तान, दिल्ली बम धमाके के बाद ट्रेंडिंग में ये शब्द; जानकर उड़ जाएंगे होश

कोविड-19 के बाद बढ़ी मुश्किलें

कोरोना महामारी के बाद अमेरिका की अर्थव्यवस्था को झटका लगा था। बेरोजगारी बढ़ी, कई छोटे उद्योग बंद हो गए और जीवन-यापन का खर्च तेजी से बढ़ गया। अब हालात यह हैं कि हर दस में से नौ अमेरिकी कर्मचारी काम के बोझ से मानसिक रूप से थके हुए महसूस करते हैं। नई तकनीक, खासकर AI (Artificial Intelligence) की तेजी से बढ़ती भूमिका ने नौकरी की सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ा दी हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक सूचनाओं ने युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया है।

युवाओं को भविष्य को लेकर असुरक्षा

रिपोर्ट में कहा गया है कि आज के अमेरिकी युवा अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि सरकारी नीतियां उनके जीवन को स्थिरता नहीं दे पा रहीं। कम आय वाले परिवारों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है। महंगाई और बढ़ते खर्च के बीच कई परिवार भोजन और जरूरी सुविधाओं से भी वंचित हो रहे हैं।

पांच प्रमुख वजहें जिनसे बढ़ी प्रवृत्ति

सर्वे के अनुसार, अमेरिकी युवाओं में देश छोड़ने की सोच के पीछे ये पांच मुख्य कारण हैं —

  1. स्वास्थ्य बीमा और मेडिकल खर्च में तेजी से बढ़ोतरी
  2. महंगाई और ऊर्जा खर्च में बढ़ोतरी
  3. खाद्य वस्तुओं के दामों में लगातार इजाफा
  4. बड़ी कंपनियों में छंटनी और नौकरी की अनिश्चितता
  5. सरकारी नीतियों और राजनीतिक अस्थिरता से उपजा तनाव

विशेषज्ञों की चिंता

विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति अमेरिका के सामाजिक ढांचे के लिए चिंताजनक संकेत है। अगर सरकार ने युवाओं की आर्थिक और मानसिक चुनौतियों को दूर करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए, तो ब्रेन ड्रेन (Brain Drain) जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!