Edited By ,Updated: 26 Feb, 2016 11:12 AM

अमेरिका के न्यूयॉर्क की रहने वाली 26 साल की एक लड़की ने नौकरी छोड़ पॉर्न स्टार बन गईं हैं। जानकारी के मुताबिक, 26 साल की अलिक्स लिंक्स ने कम्युनिकेशन में ग्रैजुएशन की डिग्री ली
न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क की रहने वाली 26 साल की एक लड़की ने नौकरी छोड़ पॉर्न स्टार बन गईं हैं। जानकारी के मुताबिक, 26 साल की अलिक्स लिंक्स ने कम्युनिकेशन में ग्रैजुएशन की डिग्री ली और इसके बाद उसने डिजिटल मार्केटिंग में एमबीए की। नौकरी से लगातार बर्खास्तगी के बाद पहले वह एक वेबकैम गर्ल बनी और फिर अंत में फुलटाइम पॉर्न स्टार बन गई।
अलिक्स ने कहा, बचपन से ही मुझे लगता है था कि पॉर्न कुछ खास है और मैं इसे करना चाहती थी। मैं एक दोस्त के साथ प्लेबॉय मैगजीन आई। मुझे लगता था कि इस मैगजीन में आने वाली लड़कियां कितनी खूबसूरत हैं। मैं भी इन्हीं की तरह बनना चाहती थी। कुछ सालों तक पॉर्न स्टार बनने का मेरा यह सपना गोपनीय रहा, क्योंकि मैं एक पारंपरिक शहर से थी, जहां मुझसे यही अपेक्षा की गई थी कि मैं कॉलेज जाऊं और कोई सिंपल सी नौकरी करूं।
अलिक्स ने बताया कि स्कूल में 16 साल की उम्र में मेरी वर्जिनिटी खत्म हो गई थी। मैंने स्कूल बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स किया था। उस समय आप किसी से यह नहीं कह सकती कि आप एक पॉर्न स्टार बनना चाहती हैं। पढ़ाई खत्म होने के बाद जॉब में मिली नााकमी से अलिक्स की लाइफ में बड़ा मोड़ आया। उसने कैम-गर्ल साइट्स पर जाना शुरू किया और जब अलिक्स को कैमरा पर तीन घंटे के लिए करीब 287 पाउंड मिले तो उसने खुद से सवाल किया कि क्यों फुल टाइम के लिए डेस्क जॉब किया जाए जहां एक हफ्ते में 650 पाउंड मिलते हैं?
एक साल तक कैम-गर्ल के रूप में नौकरी करने के दौरान अलिक्स के घर में कई मौते हुईं। इसके बाद अलिक्स ने सोचा कि वह जीवन में सब कुछ करेगी जिनसे उसे खुशियां मिलती हैं। उसने अपने परिवार और दोस्तों की आपत्तियों को किनारे करते हुए खुद को फुल टाइम पॉर्न स्टार बना डाला। अलिक्स का कहना है कि मैं बस यह साबित करना चाहती थी कि जो आपको करने का मन है उसे करना चाहिए। कलंक लगने के डर से अपने सपने नहीं मारने चाहिए।