पति को मशरूम खिलाकर मारने की साजिश नाकाम! 3 रिश्तेदार बन गए मौत के शिकार, अदालत ने सुनाया गजब फैसला

Edited By Updated: 08 Sep, 2025 11:18 AM

australia mushroom murderer erin sentenced to life in prison

ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने सोमवार को तिहरे हत्याकांड के एक मामले में एरिन पैटरसन को उससे अलग रह रहे पति के चार रिश्तेदारों को जहरीले मशरूम खिलाकर जान से मारने...

International Desk: ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने सोमवार को तिहरे हत्याकांड के एक मामले में एरिन पैटरसन को उससे अलग रह रहे पति के चार रिश्तेदारों को जहरीले मशरूम खिलाकर जान से मारने के जुर्म में गजब की सजा सुनाई है।  इसमें महिला को आजीवन कारावास भुगतनी होगी और कम से कम 33 साल तक पैरोल की कोई संभावना नहीं होगी। न्यायाधीश क्रिस्टोफर बील ने विक्टोरिया राज्य के उच्चतम न्यायालय में कहा कि पैटरसन ने ‘‘विश्वासघात'' किया था। पैटरसन को जुलाई में डॉन और गेल पैटरसन तथा गेल की बहन हीदर विल्किंसन की हत्या और हीदर के पति इयान विल्किंसन की हत्या का प्रयास करने का दोषी ठहराया गया था।

PunjabKesari

यह घटना जुलाई 2023 की है जब पैटरसन ने अपने घर पर भोज में जहरीले मशरूम मिलाकर भोजन परोसा था। इस भोज में उसके ससुराल के लोग शामिल हुए थे लेकिन उसका पति साइमन पैटरसन शामिल नहीं हुआ था। न्यायाधीश बील ने कहा, ‘‘आपके (पैटरसन) शिकार आपके रिश्तेदार थे, जिन्होंने वर्षों तक आपको और आपके बच्चों को सहारा दिया था। आपने न केवल तीन लोगों की जान ली, बल्कि इयान विल्किंसन के स्वास्थ्य को भी गंभीर नुकसान पहुंचाया और अपने ही बच्चों को उनके दादा-दादी के प्यार से वंचित कर दिया।''

PunjabKesari

अभियोजन और बचाव पक्ष दोनों ने सहमति जताई थी कि आजीवन कारावास ही उचित दंड है। हालांकि, बचाव पक्ष चाहता था कि पैटरसन को 30 साल बाद पैरोल का अवसर मिले, जबकि अभियोजन ने कहा कि उसे कभी भी अदालत की दया नहीं मिलनी चाहिए। अदालत ने माना कि पैटरसन का इरादा अपने पति को भी मारने का था लेकिन वह भोज में शामिल नहीं हुआ। पैटरसन ने अपने रिश्तेदारों को इस झूठे बहाने से भोज पर आमंत्रित किया कि उसे कैंसर हो गया है। हालांकि, पैटरसन अब भी दावा करती है कि उसने मशरूम गलती से इस्तेमाल किए।  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!