Breaking News: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को कोर्ट ने सुनाई 21 साल की जेल की सज़ा

Edited By Updated: 27 Nov, 2025 01:06 PM

bangladesh court sentences former girlfriend sheikh hasina to 21 years in prison

बांग्लादेश की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है। देश की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को 21 साल की जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने 3 बड़े मामलों में ये फैसला लिया है।

इंटरनेशनल डेस्क: बांग्लादेश की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है। देश की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को 21 साल की जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने 3 बड़े मामलों में ये फैसला लिया है।

कुछ दिन पहले सुनाई थी मौत की सज़ा

2024 के छात्र विरोध प्रदर्शनों (Students' Protests) के दौरान मानवता के खिलाफ किए गए कथित अपराधों के लिए एक ट्रिब्यूनल ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सज़ा सुनाई है। इसके अलावा एक अदालत ने उन्हें भ्रष्टाचार के तीन मामलों में कुल 21 साल की जेल की सज़ा भी सुनाई है।

PunjabKesari

छात्र विरोध प्रदर्शनों के कारण भारत आई थी शेख हसीना

इन कठोर फैसलों के साथ एक बड़ी समस्या यह है कि शेख हसीना पिछले एक साल से अधिक समय से बांग्लादेश में नहीं हैं। छात्र विरोध प्रदर्शनों के कारण 15 साल की सत्ता समाप्त होने के बाद हसीना भारत आ गई थीं और तभी से वहीं रह रही हैं। वह उस ट्रिब्यूनल की पहुंच से बाहर हैं जिसने उन्हें दोषी ठहराया। दिसंबर 2024 में बांग्लादेश ने हसीना को वापस देश भेजने के लिए भारत से औपचारिक अनुरोध किया है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख और नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस, जिन्होंने 8 अगस्त को पदभार संभाला था, ने भी भारत से हसीना को वापस भेजने की मांग की है। उनका उद्देश्य हसीना पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अपराधों और पिछले 15 साल के उनके कार्यकाल के दौरान हुए अन्य अपराधों के लिए मुकदमा चलाना है।

बांग्लादेश की यह गुजारिश भारत के विदेश सचिव के बांग्लादेश दौरे के दो हफ्ते बाद आई है, जब दोनों देशों ने शांतिपूर्ण रिश्ते बनाने की उम्मीद जताई थी।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!