Edited By Seema Sharma,Updated: 24 Mar, 2023 08:56 AM

ब्रिटेन की संसद ने सुरक्षा कारणों और राष्ट्रीय साइबर एवं सूचना सुरक्षा एजेंसी की सिफारिश पर सरकारी उपकरणों पर चीन की वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक के उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इंटरनेशनल डेस्क: ब्रिटेन की संसद ने सुरक्षा कारणों और राष्ट्रीय साइबर एवं सूचना सुरक्षा एजेंसी की सिफारिश पर सरकारी उपकरणों पर चीन की वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक के उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकारी बयान के मुताबिक सांसदों और संसद के अन्य कर्मचारियों को आधिकारिक वाई-फाई कनेक्शन से जुड़े उपकरणों पर टिकटॉक का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
वहीं अन्य यूजर्स को भी अपने फोन पर टिकटॉक का उपयोग करने के लिए अपने मोबाइल डेटा को यूज करना होगा, वाई-फाई से उनको यह सर्विस नहीं मिलेगी। ब्रिटेन ने इस आशंका के कारण टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया है कि चीन के स्वामित्व वाली यह शॉर्ट वीडियो सर्विस सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती है। सरकार को चिंता है कि टिकटॉक का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी बाइट डांस उपयोगकर्ताओं के बारे में ब्राउजिंग हिस्ट्री या अन्य आंकड़ें चीनी सरकार को दे सकती है या दुष्प्रचार और भ्रामक सूचना को बढ़ावा दे सकती है।