ब्रिटेन में मस्क पर बवाल: प्रवासी विरोधी रैली में हिंसा भड़काने के आरोप, कहा-“लड़ो या मर जाओ”

Edited By Updated: 15 Sep, 2025 07:48 PM

british politicians condemn musk s comments at anti migrant rally

प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर को सोमवार को एलन मस्क पर प्रतिबंध लगाने की मांग का सामना करना पड़ा। यह मांग ‘एक्स' और टेस्ला के मालिक की ओर से एक आव्रजन-रोधी रैली में की गई उस टिप्प्णी के लिए...

London:  प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर को सोमवार को एलन मस्क पर प्रतिबंध लगाने की मांग का सामना करना पड़ा। यह मांग ‘एक्स' और टेस्ला के मालिक की ओर से एक आव्रजन-रोधी रैली में की गई उस टिप्प्णी के लिए की गई जिसमें उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में हिंसा हो सकती है और उन्हें लड़ना होगा या मरना होगा। स्टॉर्मर ने शनिवार को लंदन में अति-दक्षिणपंथी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन द्वारा आयोजित 1,00,000 से अधिक लोगों के ‘यूनाइट द किंगडम' प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की निंदा की। पुलिस ने कहा कि 26 अधिकारी घायल हो गए, जिनमें से चार गंभीर हैं। पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया है और कहा कि अभी और गिरफ्तारियां की जाएंगी। वीडियो लिंक के माध्यम से प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मस्क ने संसद को भंग करने, समय से पहले चुनाव कराने और ब्रिटेन में सरकार बदलने का आह्वान किया।

 

उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा, ‘‘हिंसा भड़क सकती है, आप या तो जवाबी कार्रवाई करें या फिर जान दे दें।'' ब्रिटेन की संसद में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता एड डेवी ने स्टॉर्मर और विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता केमी बेडेनोच से आग्रह किया कि वे मस्क की निंदा करने में उनका साथ दें जो ‘हमारी सड़कों पर हिंसा भड़काने और ब्रिटिश लोकतंत्र में दखलंदाजी' का प्रयास कर रहे हैं। डेवी ने कहा, ‘‘उन्हें इस बात पर विचार करना चाहिए कि इसके परिणामस्वरूप एलन मस्क पर क्या प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।'' समानता सबंधी मामलों के मंत्री जैकी स्मिथ ने कहा कि मस्क की टिप्पणी ‘गलत और खतरनाक थी।' वाणिज्य मंत्री पीटर काइल ने इन टिप्पणियों को ‘समझ से परे' और पूरी तरह से अनुचित करार दिया, लेकिन कहा कि प्रदर्शन से पता चलता है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जीवित है। स्टॉर्मर ने मस्क की टिप्पणियों पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

 

उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘शांतिपूर्ण विरोध हमारे देश के मूल्यों का मूल है। लेकिन हम उन पुलिस अधिकारियों पर हमलों को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो अपना काम कर रहे हैं, और न ही हम इस बात को सहन करेंगे कि लोग अपनी पृष्ठभूमि या अपनी त्वचा के रंग के कारण हमारी सड़कों पर डर महसूस करें।'' यह पहली बार नहीं है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सहयोगी मस्क ने यूरोप में कट्टर-दक्षिणपंथी और अति-दक्षिणपंथी हस्तियों का समर्थन किया है जिनमें रॉबिन्सन (सजायाफ्ता धोखेबाज और ‘इस्लाम-विरोधी इंग्लिश डिफेंस लीग' के संस्थापक) और अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी पार्टी या एएफडी शामिल हैं। रॉबिन्सन का असली नाम स्टीफन याक्सली लेनन है। मस्क ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय सरकारों द्वारा हानिकारक ऑनलाइन सामग्री पर अंकुश लगाने के प्रयासों के भी आलोचक हैं, जिसके बारे में उनका तर्क है कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बाधित करता है।

 

शनिवार का प्रदर्शन अनधिकृत आव्रजन, खासकर छोटी नावों के जरिये इंग्लिश चैनल पार कर प्रवासियों के आगमन को लेकर बढ़ती राजनीतिक चिंता को दर्शाता है। ब्रिटेन, फ्रांस और अन्य देशों के अधिकारियों द्वारा इन यात्राओं के पीछे मौजूद मानव तस्करी करने वाले गिरोहों पर नकेल कसने के प्रयासों के बावजूद, इस साल अब तक 30,000 से अधिक लोग फ्रांस से यह खतरनाक रास्ता पार कर चुके हैं। ब्रिटेन में शनिवार का प्रदर्शन राष्ट्रवादियों द्वारा दशकों में किए गए सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन में से एक था। इस प्रदर्शन के दौरान मध्य लंदन झंडों से पट गया। स्टॉर्मर ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘ब्रिटेन एक ऐसा राष्ट्र है जो सहिष्णुता, विविधता और सम्मान पर गर्व से बना है। हमारा ध्वज विविधता से भरे देश का प्रतिनिधित्व करता है, और हम इसे उन लोगों के हाथों में कभी नहीं सौंपेंगे जो इसे हिंसा, भय और विभाजन के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल करते हैं।''  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!