अमेरिका में कोरोना का प्रकोप बढ़ने से चीन में दहशत, घर लौटने को 20 हजार डालर तक चुका रहे छात्र

Edited By Yaspal,Updated: 25 Mar, 2020 11:42 PM

corona students paying up to 20 thousand dollars to return home

अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने के बाद वहां स्टडी कर रहे चीन के छात्र बहुत डरे हुए हैं। सबको घर लौटने की जल्दी है। जल्द से जल्द छात्र अपने घर पहुंचने के लिए प्राइवेट जेट में सीट हासिल करने के लिए छात्र 20 हजार डालर तक का भुगतान कर रहे...

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने के बाद वहां स्टडी कर रहे चीन के छात्र बहुत डरे हुए हैं। सबको घर लौटने की जल्दी है। जल्द से जल्द छात्र अपने घर पहुंचने के लिए प्राइवेट जेट में सीट हासिल करने के लिए छात्र 20 हजार डालर तक का भुगतान कर रहे हैं।अमेरिका समेत दुनिया के अनेक देशों में लॉकडाउन के कारण जब कामर्शियल उड़ानें बंद हो चुकी हैं तब प्राइवेट जेट ही उम्मीद की आखिरी किरण हैं। ए प्राइवेट जेट कुछ स्टॉप लेकर साठ घंटे में अमेरिका से चीन का सफर पूरा कर पा रहे हैं।

शंघाई के एक वकील जेफ गांग ने बताया कि विस्कांसिन में पढ़ाई कर रही अपनी बेटी से जब मैंने पूछा कि उसे जेब खर्च के लिए 1,80,000 (25,460 डालर) युयान चाहिए या घर आने के लिए प्राइवेट जेट का टिकट तो उसने टिकट को प्राथमिकता दी। अमेरिका में इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या पचास हजार के पार हो हो गई है। जबकि चीन, जहां से यह बीमारी दुनिया भर में फैली है, नए मामले आने बंद हो गए हैं। ऐसे में चीनी छात्र किसी तरह घर पहुंचना चाहते हैं। लेकिन कामर्शियल उड़ानों पर रोक और कटौती उन्हें मुसीबत में डाल दिया है।

हवाई आंकडे़ उपलब्ध कराना वाली एजेंसी वारी फ्लाइट के अनुसार मंगलवार को चीन से आने-जाने वाली 3800 कामर्शियल उड़ानों में 3102 उड़ानें रद रहीं। इस कारण हवाई टिकटों की मांग बहुत बढ़ गई है। दुनिया भर में चार्टर्ड फ्लाइट संचालित करने वाली कंपनी प्राइवेट फ्लाई की कामर्शियल डारेक्टर एनेलिस गार्शिया ने बताया कि कई धनाढ्य चीनी परिवारों की ओर एजेंट प्राइवेट जेट विमान कंपनियों से संपर्क साध रहे हैं जो समूहों में छात्रों को स्वदेश ले जा सकें।

बीजिंग से सभी कामर्शियल उड़ानों पर रोक लगाए जाने के बाद माना जाना रहा है कि शंघाई से भी अतंरराष्ट्रीय उड़ानों पर जल्द रोक लग जाएगी। हांगकांग और मकाऊ ने ट्रांजिट उड़ानों पर पहले ही रोक लगा रखी है। ऐसी सूरत में लास एंजलिस से शंघाई तक 14 सीट वाला बंबार्डियर-6000 विमान सवा 325300 डालर में किराया ले रहा है। इस हिसाब से प्रति व्यक्ति कि राया करीब 23000 पड़ रहा है। एक अन्य कंपनी एयर चार्टर के पीआर और एडवरटाइजिंग मैनेजर ग्लेन फ्लिप्स ने बताया कि हाल के दिनों में उन्होंने चीन के नागरिकों के लिए अमेरिका के न्यूयार्क व बोस्टन शहर से शंघाई, सैन जोस से हांगकांग लास एंजलिस से ग्वांगझू के बीच चार्टर्ड फ्लाइट का प्रबंध किया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!