दुनियाभर में कोरोना से 2.95 करोड़ संक्रमित, 9.35 लाख लोगों की मौत

Edited By Updated: 16 Sep, 2020 01:10 PM

corona virus csse brazil argentina

विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से दो करोड़ 95 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गये हैं और 9.35 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

वाशिंगटन: विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से दो करोड़ 95 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गये हैं और 9.35 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 2,95,82,122 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,35,124 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 66,06,561 पर पहुंच गयी है और अब तक 1,95,942 लोगों की जान जा चुकी है। भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 90,123 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख को पार कर 50,20,360 हो गया। वहीं इस दौरान 1290 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 82,066 हो गयी है। 

PunjabKesari


ब्राजील में अब तक 43,82,263 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,33,119 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 10,69,873 पहुंच गई हैं तथा 18,723 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यह कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 7,38,020 लोग संक्रमित हुए हैं और 30,927 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलम्बिया में इस वायरस से अब तक 7,28,590 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 23,288 है। वहीं मेक्सिको ने कोरोना से प्रभावित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है। यहां इससे अब तक 6,76,487 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 71,678 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,51,521 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 15,641 हो गयी हैं। स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 6,03,167 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 30,004 लोगों की मृत्यु हुई है। 

PunjabKesari


कोविड-19 से संक्रमित मामलों में अर्जेंटीना ने चिली को पीछे छोड़ दिया है और अब 10वें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 5,77,338 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 11,852 है। चिली में कोरोना से 4,37,983 लोग संक्रमित हो चुके है तथा 12,040 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से प्रभावित फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक 4,33,905 लोग आए हैं तथा 31,007 लोगों की मृत्यु हुई है। ईरान में अब तक इस महामारी से 4,07,353 संक्रमित है जबकि 23,453 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 3,76,670 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41,753 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण मामलों में बंगलादेश सऊदी अरब से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 3,41,056 हो गई है तथा 4,802 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना के 3,26,930 मामले सामने आए हैं जबकि 4,338 लोगों की मौत हो चुकी हैं। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 3,03,089 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,393 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमित की संख्या 2,94,620 हो गयी है और 7,186 लोगों की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari


 इराक में संक्रमितों की संख्या 2,98,702 है वहीं 8,166 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,89,990 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,633 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक 2,65,014 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,367 लोगों की मौत हुई है। फिलीपींस में संक्रमितों की संख्या 2,69,407 तथा 4,663 लोगों की मौत हो चुकी है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 2,25,030 पहुंच गई तथा 8,965 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 10,963, बेल्जियम में 9930, कनाडा में 9239, बोलीविया में 7447, नीदरलैंड में 6300, स्वीडन में 5851, मिस्र में 5679, चीन में 4736, रोमानिया में 4236, यूक्रेन में 3402, ग्वाटेमाला में 2,984, पोलैंड में 2227, पनामा में 2187, होंडुरास में 2087, स्विट्जरलैंड में 2,028, और पुर्तगाल में 1,875 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!