Video: अलास्का में नहीं आए असली पुतिन,अजीब हरकतों से उठे सवाल ! क्या ट्रंप को 'बॉडी डबल' बना गया मूर्ख ?

Edited By Updated: 18 Aug, 2025 07:28 PM

did putin send a body double to alaska conspiracy theory kicks up

अमेरिका के अलास्का में 15 अगस्त को राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप  और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  की मुलाकात हुई। बैठक का मकसद यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए किसी तरह के समझौते पर...

International Desk: अमेरिका के अलास्का में 15 अगस्त को राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप  और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  की मुलाकात हुई। बैठक का मकसद यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए किसी तरह के समझौते पर बातचीत करना था  लेकिन इस ऐतिहासिक मुलाकात के तुरंत बाद  सोशल मीडिया पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। कई यूज़र्स का दावा है कि इस मुलाकात में दिखने वाला शख्स असल में पुतिन नहीं, बल्कि उनका “बॉडी डबल नंबर-5” हो सकता है। सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब थ्योरीज़ घूमने लगीं क्या वाकई पुतिन खुद अलास्का आए थे या फिर उनका बॉडी डबल भेजा गया?

 

Did Putin send a body double to meet Trump in Alaska?

I don't generally believe in such conspiracy theories but look at his body language. Very unusual. pic.twitter.com/dCO8lWSfWO

— Sandeep K (@SanitSandeep) August 17, 2025

KGB ट्रेनिंग वाला अंदाज़ नहीं दिखा
कुछ लोगों का कहना है कि उस शख्स की चाल और हाथों का हावभाव पुतिन से अलग था। उनका दावा है कि पुतिन हमेशा अपने दाहिने हाथ को स्थिर रखकर चलते हैं यह आदत उनकी KGB ट्रेनिंग से जुड़ी बताई जाती है। उस ट्रेनिंग में एजेंट्स को सिखाया जाता था कि हथियार वाले हाथ को हमेशा तैयार रखें, ताकि ज़रूरत पड़ने पर तुरंत बंदूक निकाली जा सके।

 

Its literally not even the real Putin. They didnt even send the good double, they sent "Jovial Putin", the expendable one that usually just makes minor public appearances and went to visit Kim in NK. Look at that hairline and those cheek fillers, jfc... pic.twitter.com/27lDBsbLqA

— Nostramanus 🐦‍⬛ (@fridolinmozart) August 15, 2025

चेहरे और गालों पर उठे सवाल
कई यूज़र्स ने चेहरे की तुलना करते हुए कहा कि इस बार पुतिन के गाल ज्यादा भरे हुए लगे और वह बार-बार हंसने की कोशिश कर रहे थे। कुछ ने व्यंग्य करते हुए लिखा कि “पुतिन के कई डुप्लीकेट्स बनाए गए हैं, जिन्हें अलग-अलग मौकों पर भेजा जाता है।”

 

सोशल मीडिया पर मज़ाक और मीम्स
यह थ्योरी जैसे ही फैली, ट्विटर और रेडिट पर मीम्स और चुटकुलों की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने कहा कि यह “बॉडी डबल नंबर-5” वाला मामला किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसा लगता है।  एक यूजर ने मज़ाक करते हुए लिखा-“यह असली पुतिन नहीं है। असली वाला नहीं आया बल्कि ‘जॉवियल पुतिन’ भेजा गया है, जिसे छोटे इवेंट्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है।” थ्योरी यहीं नहीं रुकी। कुछ लोगों ने दावा किया कि यह पुतिन का “बॉडी डबल नंबर-5”  हो सकता है।   अलास्का में दिखे पुतिन की चाल-ढाल में अलग बात नज़र आई। कई यूजर्स ने दोनों चेहरों की तस्वीरों की तुलना करते हुए कहा- “गाल ज़्यादा मोटे लग रहे थे।” “वह बार-बार हंसने की कोशिश कर रहे थे, जबकि असली पुतिन शायद ही कभी इतना मुस्कुराते हों।”

 

A hilarious conspiracy theory has emerged on the internet that Vladimir Putin Sent His Body Double To Meet Donald Trump in Alaska 😂

What is your opinion ? pic.twitter.com/f4Q8RmNFIp

— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) August 16, 2025

 क्या सच में पुतिन के कई डुप्लीकेट्स?
सोशल मीडिया पर मजाकिया ढंग से यह भी कहा गया कि पुतिन के  कई डुप्लीकेट्स तैयार किए गए हैं   जिन्हें अलग-अलग मौकों पर भेजा जाता है। हालांकि, रूस की ओर से इस बारे में  कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया  नहीं आई है। अब सवाल यह है कि यह सब सिर्फ सोशल मीडिया की कल्पना  है या वाकई पुतिन का बॉडी डबल अलास्का गया था।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!