Edited By Tanuja,Updated: 24 Aug, 2025 05:38 PM

ऑस्ट्रेलिया में एक प्रशिक्षु सर्जन पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उसने मेलबर्न के तीन बड़े अस्पतालों के स्टाफ शौचालयों में छिपकर 460 से अधिक महिलाओं की गुप्त वीडियो रिकॉर्डिंग की
International Desk: ऑस्ट्रेलिया में एक प्रशिक्षु सर्जन पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उसने मेलबर्न के तीन बड़े अस्पतालों के स्टाफ शौचालयों में छिपकर 460 से अधिक महिलाओं की गुप्त वीडियो रिकॉर्डिंग की। आरोपी का नाम रयान चो (28 वर्ष) बताया जा रहा है। पुलिस जांच के मुताबिक, 2021 से लेकर अब तक चो ने करीब 4,500 अंतरंग वीडियो गुप्त रूप से रिकॉर्ड किए। इनमें से ज्यादातर वीडियो अस्पतालों के स्टाफ टॉयलेट्स से बनाए गए।पुलिस ने कहा कि आरोपी पर करीब 500 अपराधों का मामला बन सकता है। विक्टोरिया राज्य के सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को आरोपी को सशर्त जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
शर्त यह रखी गई कि चो अपने माता-पिता के साथ रहेगा, जो उसके लिए सिंगापुर से मेलबर्न आए हैं। माता-पिता को 50,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 32,000 अमेरिकी डॉलर) की जमानत राशि जमा करनी होगी।अभियोजन पक्ष ने अदालत में कहा कि आरोप लगने के बाद चो ने भागने की कोशिश की थी । आरोपी का ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा गहरा संबंध नहीं है। अप्रैल 2025 में ही उसे स्थायी निवासी का दर्जा मिला था। अगर वह दोषी साबित होता है और उसे 12 महीने या उससे ज्यादा की जेल की सजा मिलती है, तो उसे निर्वासन (डिपोर्टेशन) का सामना करना पड़ेगा।
पुलिस ने चो को जुलाई में गिरफ्तार किया, जब ऑस्टिन अस्पताल के शौचालय में एक जालीदार बैग के अंदर छिपा मोबाइल फोन रिकॉर्डिंग करते हुए पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि उसने पीटर मैक्कलम कैंसर सेंटर और रॉयल मेलबर्न अस्पताल में भी इसी तरह की रिकॉर्डिंग की थी। चो के वकील जूलियन मैकमोहन ने कहा कि अभियोजन पक्ष का यह तर्क गलत है कि रिहा होने पर उनका मुवक्किल गवाहों को प्रभावित कर सकता है।उनका कहना था कि इस मामले में गवाहों की संख्या बहुत बड़ी है और गवाहों पर दबाव डालने से केस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। शुरुआत में चो पर केवल 6 अपराधों का मामला दर्ज हुआ था। लेकिन बाद में यह संख्या बढ़कर 127 हो गई, और अब पुलिस का कहना है कि यह संख्या 500 तक पहुंच सकती है ।