Elon Musk Childs: औलादों के मामले में भी अरबपति निकले एलन मस्क, जानिए कितने बच्चों के हैं पिता?

Edited By Updated: 08 Jul, 2025 10:43 AM

elon musk turned out to be a billionaire even in the matter of children

दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में से एक अरबपति बिज़नेसमैन एलन मस्क ने हाल ही में अपनी नई राजनीतिक पार्टी 'अमेरिका पार्टी' के गठन का ऐलान किया है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर दी। मस्क का कहना है कि 66% लोग एक नई...

इंटरनेशनल डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में से एक अरबपति बिज़नेसमैन एलन मस्क ने हाल ही में अपनी नई राजनीतिक पार्टी 'अमेरिका पार्टी' के गठन का ऐलान किया है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर दी। मस्क का कहना है कि 66% लोग एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और अब यह आपको मिलेगी। इन सबके बीच मस्क सिर्फ दौलत को लेकर ही नहीं बल्कि औलादों के मामले में अरबपति निकले हैं और 14 बच्चों के विशाल परिवार को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।

दिलचस्प बात यह है कि एलन मस्क सिर्फ पैसों के मामले में ही दौलतमंद नहीं हैं बल्कि उनके पास बच्चों से भरा पूरा परिवार है। एलन मस्क के एक-दो नहीं बल्कि पूरे 14 बच्चे हैं जिसकी वजह से वह अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं।

PunjabKesari

14 बच्चों के पिता बने एलन मस्क

बीते 28 फरवरी 2025 को एलन मस्क की पार्टनर और न्यूरालिंक की एक्जीक्यूटिव शिवोन जिलिस ने घोषणा की कि उन्होंने अपने चौथे बच्चे का स्वागत किया है। इस बच्चे का नाम सेल्डन लाइकगर्स है और यह एलन मस्क की 14वीं संतान है। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क अपने कारनामों के अलावा अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। मस्क कुल 14 बच्चों के पिता हैं जोकि उनको अलग-अलग रिश्तों से हुए हैं।

एलन मस्क ने हमेशा से वैश्विक जनसंख्या में कमी के बारे में अपनी चिंता जताई है और ज़्यादा बच्चों को जन्म देने की बात कही है। उनका कहना है कि ज़्यादा दिमाग वाले लोगों को जनसंख्या संकट से निपटने के लिए ज़्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए।

PunjabKesari

मस्क की शादि यां और उनके बच्चे

पहली शादी (जस्टिन विल्सन): एलन मस्क की पहली शादी कनाडाई लेखिका जस्टिन विल्सन से साल 2000 में हुई थी। शादी के आठ साल बाद दोनों अलग हो गए। साल 2002 में जस्टिन ने नेवादा एलेक्जेंडर को जन्म दिया था, लेकिन शिशु मृत्यु सिंड्रोम की वजह से सिर्फ 10 हफ्ते में ही उस बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद साल 2004 से 2006 के बीच मस्क और जस्टिन ने पांच बच्चों को जन्म दिया जिनमें से दो जुड़वाँ हुए थे और बाकी तीन एकसाथ हुए थे।

PunjabKesari

दूसरी शादी (तलुलाह रिले): एलन मस्क की दूसरी शादी ब्रिटिश अभिनेत्री तलुलाह रिले से हुई थी। हालांकि इस दूसरी शादी से कोई बच्चा नहीं हुआ।

तीसरा रिश्ता (ग्रिम्स): मस्क का तीसरा रिश्ता संगीतकार ग्रिम्स के साथ रहा था। इनके तीन बच्चे हैं और उनके नाम काफी अलग हैं।

शिवोन जिलिस के साथ बच्चे: मस्क के अन्य हाई-प्रोफाइल रिश्तों से उलट शिवोन जिलिस के साथ उन्होंने अपने संबंधों को लंबे समय तक छिपाकर रखा था। 28 फरवरी को जिलिस ने अपने चौथे बच्चे की पुष्टि की थी जिससे एलन मस्क के कुल बच्चों की संख्या 14 हो गई है।

PunjabKesari

एलन मस्क का यह विशाल परिवार और उनकी नई राजनीतिक पार्टी का गठन दोनों ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार चर्चा में बनाए हुए हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!