बोटॉक्स पर बवाल: झुर्रियां मिटाने के चक्कर में खतरे में जिंदगी ! FDA ने जारी की चेतावनी

Edited By Updated: 06 Nov, 2025 03:47 PM

fda issues warnings to websites selling potentially dangerous botox imitations

अमेरिकी एफडीए ने नकली और अप्रमाणित बोटॉक्स बेचने वाली 18 वेबसाइटों पर सख्त कार्रवाई की है। बोटॉक्स का अनुचित या असुरक्षित इस्तेमाल शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। एफडीए ने नागरिकों को चेताया है कि वे ऐसे इंजेक्शन या दवाएं केवल प्रमाणित डॉक्टरों...

Washington: अमेरिकी स्वास्थ्य नियामकों ने बोटॉक्स और झुर्रियों को कम करने के लिए इस्तेमाल होने वाली अन्य दवाओं के नकली या अप्रमाणित संस्करण बेचने वाली 18 वेबसाइट्स को बुधवार को चेतावनी पत्र भेजे हैं। अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने कहा कि वह इन उत्पादों के कारण होने वाली क्षति की रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई कर रहा है, जिनमें इन उत्पादों के इस्तेमाल के दुष्प्रभाव भी शामिल हैं। बोटॉक्स वास्तव में बोटुलिनम नामक दुनिया के सबसे जहरीले पदार्थों में से एक का तरल और शोधित रूप है।

 

यह तत्व अस्थायी रूप से नसों के संकेतों को अवरुद्ध कर देता है, जिससे मांसपेशियों को आराम मिलता है। बोटॉक्स को सबसे अधिक सौंदर्य प्रयोजनों (कॉस्मेटिक इस्तेमाल) के लिए जाना जाता है, लेकिन अमेरिका में इसे कई चिकित्सा स्थितियों जैसे मांसपेशियों में ऐंठन, नेत्र विकार और माइग्रेन के इलाज के लिए भी मंजूरी प्राप्त है। एफडीए के अनुसार, चेतावनी पत्र ज्यादातर कॉस्मेटिक वेबसाइट्स को भेजे गए हैं।

 

हर मामले में कंपनियां अनधिकृत या गलत लेबल वाले बोटॉक्स जैसी दवाएं बेच रही थीं, जिन्हें एजेंसी ने कभी मंजूरी नहीं दी। कभी-कभी यह विषाक्त तत्व इंजेक्शन वाली जगह से शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकता है, जिससे सांस लेने और निगलने के लिए आवश्यक मांसपेशियां कमजोर या लकवाग्रस्त हो सकती हैं। बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में एफडीए ने कहा कि मरीजों को ऐसी दवाएं केवल लाइसेंस प्राप्त और प्रशिक्षित स्वास्थ्य पेशेवरों से ही लेनी चाहिए। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!