पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की आंखों का अस्पताल में किया गया इलाज, सूचना मंत्री तरार ने दी जानकारी

Edited By Updated: 29 Jan, 2026 11:06 PM

former pakistani prime minister imran khan received treatment for his eyes at a

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिछले सप्ताह एक अस्पताल में आंखों की बीमारी से संबंधित चिकित्सकीय प्रक्रिया कराई थी और फिलहाल उनकी सेहत ठीक है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तरार ने दी। पाकिस्तान...

इंटरनेशनल डेस्क : पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिछले सप्ताह एक अस्पताल में आंखों की बीमारी से संबंधित चिकित्सकीय प्रक्रिया कराई थी और फिलहाल उनकी सेहत ठीक है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तरार ने दी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने मंगलवार को दावा किया कि उसके जेल में बंद संस्थापक एक गंभीर नेत्र रोग से पीड़ित हैं, जिसका अगर तुरंत इलाज नहीं किया गया तो उनकी आंखों की रोशनी को स्थायी तौर नुकसान हो सकता है।

खान (73) को रावलपिंडी की अडियाला जेल से इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) ले जाया गया। वह अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अडियाला जेल में सजा काट रहे हैं। जियो न्यूज ने बताया कि तरार ने चैनल के साथ एक विशेष बातचीत में कहा कि नेत्र विशेषज्ञों ने सबसे पहले खान की जांच अडियाला जेल में की और सलाह दी कि उन्हें उपचार के लिए पीआईएमएस में स्थानांतरित किया जाना चाहिए।

मंत्री ने बताया कि चिकित्सकों की सलाह पर पूर्व प्रधानमंत्री को शनिवार रात अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में खान की आंखों की दोबारा जांच की गई और उनकी लिखित सहमति प्राप्त करने के बाद, चिकित्सकों ने एक छोटी सी चिकित्सा प्रक्रिया को अंजाम दिया जो लगभग 20 मिनट तक चली।

मंत्री ने बताया कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद खान को आवश्यक चिकित्सा निर्देशों के साथ वापस अडियाला जेल भेज दिया गया। सूचना मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि पूरी प्रक्रिया के दौरान खान के स्वास्थ्य संकेत स्थिर रहे और उनका समग्र स्वास्थ्य संतोषजनक था। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए तरार ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि इमरान खान की हालत गंभीर होने की बात में कोई सच्चाई नहीं है। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!