Edited By Pardeep,Updated: 23 Sep, 2021 12:46 AM

पनडुब्बी विवाद को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति एम्मानुएल मैक्रों और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच फोन पर बात होने के बाद फ्रांस अगले सप्ताह अपने राजदूत को वाशिंगटन वापस भेजेगा। वाइट हाउस और फ्रांस के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास ‘द एलिसी'' ने...
पेरिसः पनडुब्बी विवाद को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति एम्मानुएल मैक्रों और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच फोन पर बात होने के बाद फ्रांस अगले सप्ताह अपने राजदूत को वाशिंगटन वापस भेजेगा। वाइट हाउस और फ्रांस के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास ‘द एलिसी' ने संयुक्त रूप से बुधवार को बयान जारी करके यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने आपसी भरोसा सुनिश्चित करने की स्थिति का निर्माण करने के वास्ते गहराई में जाकर विमर्श करने की प्रक्रिया खोलने का निर्णय लिया है। बयान के अनुसार, अक्टूबर अंत में मैक्रों और बाइडेन की यूरोप में मुलाकात होगी।