Edited By Tanuja,Updated: 28 Jul, 2025 09:00 PM

दक्षिणी जर्मनी में रविवार को एक क्षेत्रीय यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 41 अन्य घायल हो गए। जांचकर्ताओं का मानना है कि...
International Desk: दक्षिणी जर्मनी में रविवार को एक क्षेत्रीय यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 41 अन्य घायल हो गए। जांचकर्ताओं का मानना है कि भारी वर्षा के कारण भूस्खलन हुआ और उसके चलते ट्रेन पटरी से उतर गयी। म्यूनिख से लगभग 158 किलोमीटर दूर पश्चिम में रीडलिंगन के निकट एक वन क्षेत्र में रविवार शाम ‘डॉयचे बान' ट्रेन के कम से कम दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
ट्रेन में 100 से अधिक लोग सवार थे। पुलिस ने सोमवार तड़के बताया कि इस दुर्घटना में ट्रेन चालक, एक अन्य कर्मचारी और एक यात्री की मौत हो गई जबकि 41 अन्य घायल हो गये। घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर है। पुलिस ने बताया कि इलाके में भारी बारिश के कारण ‘सीवेज शाफ्ट' में अत्यधिक पानी जमा हो गया, जिससे संभवतः उस जगह का एक बड़ा हिस्सा नीचे खिसक गया जहां ट्रेन पटरी से उतरी। पुलिस ने कहा कि किसी बाहरी हस्तक्षेप का कोई सबूत नहीं मिला जिससे ट्रेन पटरी से उतरी हो।