बेरूत एयर स्ट्राइक में मारा गया हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर...इजराइल का दावा

Edited By Updated: 24 Nov, 2025 06:10 AM

hezbollah s top commander killed in beirut air strike israel claims

इजराइल ने दावा किया है कि उसने रविवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में बड़ी एयरस्ट्राइक कर हिजबुल्लाह के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हेथम अली तबताबाई को मार दिया है। यह हमला एक अपार्टमेंट बिल्डिंग पर किया गया, जिसे हिजबुल्लाह ने “रेड लाइन पार करना” बताया है।

इंटरनेशनल डेस्कः इजराइल ने दावा किया है कि उसने रविवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में बड़ी एयरस्ट्राइक कर हिजबुल्लाह के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हेथम अली तबताबाई को मार दिया है। यह हमला एक अपार्टमेंट बिल्डिंग पर किया गया, जिसे हिजबुल्लाह ने “रेड लाइन पार करना” बताया है।

हमले में 5 की मौत, 28 घायल

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यह हमला बेरूत के हारेत ह्रैक इलाके में हुआ—यह इलाका हिजबुल्लाह  का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता है और बेहद घनी आबादी वाला है। हमले में 5 लोगों की मौत और 28 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मंत्रालय ने मृतकों की पहचान जारी नहीं की है।

इजराइल की आधिकारिक घोषणा

हमले के कुछ समय बाद ही इजराइल ने बयान जारी कर कहा: “आईडीएफ ने आतंकी हाइतम अली तबाताबाई, हिजबुल्लाह के चीफ ऑफ स्टाफ को खत्म कर दिया है।”

यह नवंबर 2024 की सीजफायर डील के बाद बेरूत के दक्षिणी हिस्से पर इजराइल का पांचवां बड़ा हमला है। हमला ऐसे समय में हुआ है जब पोप लियो XIV अगले हफ्ते लेबनान की यात्रा पर आने वाले हैं।

हिजबुल्लाह की प्रतिक्रिया: "नई रेड लाइन पार की गई"

हिजबुल्लाह ने माना कि हमला उनके एक वरिष्ठ कमांडर पर किया गया है, लेकिन मौत की पुष्टि नहीं की। हिजबुल्लाह  नेता महमूद कोमाती ने कहा: “यह हमला प्रतिरोध के एक अहम नेता को टारगेट करने के लिए किया गया है। नतीजे अभी साफ नहीं हैं। यह इजराइल की नई हरकत है और रेड लाइन पार करने जैसा है।”

इजराइल: ‘हिज़्बुल्लाह को फिर खड़े नहीं होने देंगे’

हमले का आदेश प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दिया था। उनका बयान: “बेरूत के बीचों-बीच हमने हिजबुल्लाह के चीफ ऑफ स्टाफ पर कार्रवाई की। इजराइल हर समय और हर जगह अपने उद्देश्यों को पूरा करेगा।”

रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज़ ने कहा: “जो भी इजराइल के खिलाफ हाथ उठाएगा, उसका हाथ काट दिया जाएगा।”

हिजबुल्लाह पहले से कमजोर

हिजबुल्लाह अक्टूबर 2023 में गाजा युद्ध के दौरान इजराइल के खिलाफ लड़ाई में कूद गया था। इससे उसकी सैन्य क्षमता कमजोर हुई और इजराइल, अमेरिका और पश्चिमी देश दबाव बढ़ा रहे हैं कि लेबनान हिजबुल्लाह को निष्क्रिय करे।

इजराइल की प्रवक्ता शोश बेड्रोसियन ने कहा: “हिजबुल्लाह को फिर से हथियारबंद होने नहीं दिया जाएगा। लेबनान को इसे रोकना होगा।”

लेबनान ने अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की

लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने कहा: “अंतरराष्ट्रीय समुदाय तुरंत दखल दे और इज़राइल के हमलों को रोके। लेबनान और इसके नागरिक लगातार निशाने पर हैं।”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!