भाई से ही शादी का दावा! ट्रंप के निशाने पर क्यों आईं मुस्लिम सांसद इल्हान ओमर? जानिए कौन हैं वह और क्या है पूरा विवाद

Edited By Updated: 29 Nov, 2025 12:38 AM

why did muslim mp ilhan omar become trump s target

अमेरिका में इमिग्रेशन (प्रवासन) को लेकर जारी बहस के बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेट सांसद इल्हान ओमर पर अपने हमले और तेज कर दिए हैं।

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में इमिग्रेशन (प्रवासन) को लेकर जारी बहस के बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट सांसद इल्हान ओमर पर अपने हमले और तेज कर दिए हैं। व्हाइट हाउस के बाहर हुई गोलीबारी, जिसमें आरोपी अफगानिस्तान का बताया गया के बाद ट्रंप ने इसे आधार बनाकर कड़ा इमिग्रेशन ऐक्शन शुरू किया और इसी क्रम में उन्होंने ओमर को व्यक्तिगत और धार्मिक तौर पर निशाना बनाया।

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर इल्हान ओमर और मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने वाल्ज़ को “seriously retarded” कहा, ओमर पर अमेरिका से “नफरत” करने का आरोप लगाया। साथ ही ओमर के हिजाब पहनने को लेकर टिप्पणी की और दावा किया कि वह “पिछड़े, अव्यवस्थित और अपराधग्रस्त” देश से आई हैं। ट्रंप ने एक बार फिर वह आरोप भी उठाया कि ओमर ने कथित तौर पर अपने भाई से शादी की थी। हालांकि इस दावे को कई बार फैक्ट-चेकर्स द्वारा झूठा और अप्रमाणित बताया जा चुका है।

इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि वह “थर्ड वर्ल्ड देशों से आने वाले प्रवासियों पर स्थायी प्रतिबंध” लगाएंगे।

कौन हैं इल्हान ओमर?

इल्हान ओमर का जन्म सोमालिया में हुआ। बचपन में ही सोमालिया के गृहयुद्ध से परिवार के साथ भागकर वह केन्या के एक शरणार्थी कैंप में रहीं। 1995 में वह अमेरिका आ गईं। साल 2000 में उन्होंने अमेरिकी नागरिकता हासिल की। 2018 में पहली बार कांग्रेस के लिए चुनी गईं और अब वह चौथी टर्म में हैं। वह अमेरिका की प्रमुख प्रगतिशील (प्रोग्रेसिव) नेताओं में से एक हैं।

विवाद: 'भाई से शादी' का दावा

2016 से ही कट्टरपंथी और दक्षिणपंथी समूह एक आरोप फैलाते रहे हैं कि ओमर ने इमिग्रेशन फ्रॉड के लिए अपने भाई से शादी की थी। लेकिन इस पर कभी कोई सबूत नहीं मिला, कई जांचों और रिपोर्टों ने इसे असत्य बताया। फिर भी यह दावा समय-समय पर ट्रम्प और उनके समर्थकों द्वारा उठाया जाता रहा है।

ट्रंप की टिप्पणियां और ओमर की प्रतिक्रिया

ट्रम्प ने पहले भी कई बार कहा कि ओमर “सोमालिया वापस जाएं।” उन्होंने सितंबर में पत्रकारों से बात करते हुए ऐसा दावा किया कि सोमालिया के राष्ट्रपति उनसे ओमर को वापस नहीं लेना चाहते, यह भी एक विवादित और गंभीर आरोप था।

इल्हान ओमर ने इन धमकियों और टिप्पणियों पर कहा—“मुझे कोई डर नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मेरा नागरिकता छीनकर मुझे देश से बाहर किया जा सकता है। मैं अब वह 8 साल की बच्ची नहीं हूं जो युद्ध से भागकर आई थी। मैं जहां चाहूं रह सकती हूं।”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!