Edited By Tanuja,Updated: 28 Oct, 2025 11:40 AM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने डोनाल्ड ट्रंप की तारीफों के पुल बांध दिए, जिसके बाद पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने उन पर "चापलूसी के ओलंपिक" में गोल्ड जीतने का तंज कसा। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हक्कानी का समर्थन किया। सोशल मीडिया पर शहबाज की...
International Desk: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफों के पुल बांधना है। शरीफ के हालिया बयान ने पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। पूर्व पाक राजदूत हुसैन हक्कानी ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि “शहबाज शरीफ अब भी ट्रंप की चापलूसी के ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की दौड़ में आगे हैं।”
दरअसल, शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर ट्रंप की प्रशंसा करते हुए लिखा, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति मेरा गहरा आभार, जिन्होंने केएल समझौते, गाजा शांति योजना और मध्य पूर्व तथा दक्षिण एशिया में शांति के लिए असाधारण भूमिका निभाई है।” इस टिप्पणी के जवाब में हक्कानी ने व्यंग्य करते हुए लिखा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अब भी उस “ओलंपिक” में अग्रणी हैं, जिसे पत्रकार फरीद जकारिया ने “ट्रंप की चापलूसी का खेल” कहा था। हक्कानी की इस टिप्पणी को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी रीपोस्ट कर समर्थन जताया।
यह पहली बार नहीं है जब शहबाज शरीफ ने ट्रंप की तारीफों की झड़ी लगाई हो। हाल ही में मिस्र में हुए ‘पीस समिट’ में भी उन्होंने ट्रंप को “शांति का प्रतीक” बताते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया है। उन्होंने यह भी कहा था कि ट्रंप ने “दक्षिण एशिया में शांति लाकर लाखों लोगों की जान बचाई है।”हालांकि, सोशल मीडिया पर शरीफ के इन बयानों की जमकर आलोचना हो रही है। कई यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा कि “शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की गरिमा को ट्रंप की खुशामद में दांव पर लगा दिया है।”