सौतन बनने वाली थी मां, मेडिकल स्टोर वाले ने बताया ऐसा सच कि पत्नी रह गई हैरान, बोला- आपके पति ने गर्भनिरोधक...

Edited By Updated: 04 Sep, 2025 04:43 PM

husband cheated on his wife in china medical expert exposed the truth

यह कहावत बिल्कुल सही है कि जब आप कुछ गलत करते हैं तो वह सच्चाई एक न एक दिन सामने आ ही जाती है। चीन में एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ जो अपनी पत्नी को धोखा देकर किसी और रिश्ते में था। इतना ही नहीं उसकी सौतन मां बनने वाली थी। उसकी एक छोटी सी गलती ने उसकी...

नेशनल डेस्क। यह कहावत बिल्कुल सही है कि जब आप कुछ गलत करते हैं तो वह सच्चाई एक न एक दिन सामने आ ही जाती है। चीन में एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ जो अपनी पत्नी को धोखा देकर किसी और रिश्ते में था। इतना ही नहीं उसकी सौतन मां बनने वाली थी। उसकी एक छोटी सी गलती ने उसकी दूसरी जिंदगी का राज खोल दिया जिससे न सिर्फ उसका बल्कि उसकी प्रेमिका का घर भी टूटने की कगार पर पहुंच गया।

कैसे हुआ खुलासा?

यह मामला चीन का है। एक शख्स पिंगगांग ब्रांच में एक मेडिकल स्टोर पर गया और कुछ गर्भनिरोधक गोलियां खरीदीं। वह अपने मोबाइल ऐप से पेमेंट करना चाहता था लेकिन तकनीकी समस्या के कारण पेमेंट फेल हो गई और वह बिना भुगतान किए ही वहां से चला गया।

जब मेडिकल स्टोर को पता चला कि पेमेंट नहीं हुई है तो उन्होंने ग्राहक से संपर्क करने की कोशिश की। उनके पास मेंबरशिप प्रोफाइल से जुड़ा मोबाइल नंबर था जोकि शख्स की पत्नी का था। पत्नी ने जैसे ही फोन उठाया और दवा के बारे में पूछा तो मेडिकल स्टोर वाले ने ईमानदारी से जवाब दिया कि ये गर्भनिरोधक गोलियां हैं। यह सुनते ही पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसे अपने पति के अफेयर का पूरा सच समझ में आ गया।

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट थी पत्नी, पति कर रहा था जबरन मांग, इनकार करने पर पार की हदें और फिर जो सामने आया...

दो परिवारों में मच गई तबाही

पति का यह राज खुलने के बाद सिर्फ उसका ही नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका का घर भी बर्बाद हो गया। गुस्से में बौखलाए पति ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट लिखी।

उसने लिखा कि "मेरी पत्नी सब जान चुकी है। दो परिवार तबाही के कगार पर हैं। क्या आपकी फार्मेसी इसके लिए जिम्मेदार नहीं है?" उसने अपनी दवा की रसीद, पत्नी और दुकानदार के बीच हुई चैट के स्क्रीनशॉट और पुलिस रिपोर्ट तक शेयर कर दी। उसने फार्मेसी पर अपनी गोपनीयता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए केस करने की धमकी भी दी।

यह घटना दिखाती है कि कैसे एक छोटी सी गलती का परिणाम इतना बड़ा हो सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!