इस्लामाबाद में हुए बम विस्फोट से श्रीलंकाई टीम में मचा हड़कंप, 8 प्लेयर्स ने छोड़ा पाकिस्तान, दूसरा ODI भी रद्द

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 06:05 AM

islamabad bomb blast causes panic in sri lankan team 8 players leave pakistan

इस्लामाबाद के न्यायिक परिसर के बाहर हुए आत्मघाती धमाके ने पाकिस्तान में चल रही श्रीलंका बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज पर गहरा असर डाला है।

इंटरनेशनल डेस्कः इस्लामाबाद के न्यायिक परिसर के बाहर हुए आत्मघाती धमाके ने पाकिस्तान में चल रही श्रीलंका बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज पर गहरा असर डाला है। धमाके में कई लोगों की मौत और घायल होने की खबर के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। इसी के चलते 8 खिलाड़ी सीरीज बीच में छोड़कर स्वदेश लौट रहे हैं।

श्रीलंकाई टीम ने जताई सुरक्षा चिंता

सूत्रों के मुताबिक, धमाका रावलपिंडी से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर हुआ था, जहां पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच गुरुवार को खेला जाना था। खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से सुरक्षा की गारंटी मांगी थी, लेकिन धमाके के बाद माहौल तनावपूर्ण होने से उन्होंने देश छोड़ने का फैसला किया।

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने पुष्टि की है कि 8 खिलाड़ी गुरुवार सुबह चार्टर्ड फ्लाइट से कोलंबो रवाना होंगे। इनमें अनुभवी बल्लेबाज कुसल परेरा, ऑलराउंडर दासुन शनाका और तेज गेंदबाज दिलशान मदुशांका जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। SLC ने कहा है कि "खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए हमने PCB से तत्काल वापसी की अनुमति मांगी है।"

दूसरा वनडे रद्द, दौरे पर संकट

रावलपिंडी में गुरुवार को होने वाला दूसरा वनडे अब रद्द कर दिया गया है। PCB ने सुरक्षा एजेंसियों से चर्चा के बाद कहा कि मैच को बाद में कराने पर विचार किया जाएगा। फिलहाल सीरीज का भविष्य अनिश्चित हो गया है। पहले वनडे में पाकिस्तान ने श्रीलंका को छह रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे और फिर पाकिस्तान-जिम्बाब्वे-श्रीलंका त्रिकोणीय T20 सीरीज होनी थी, जो अब अधर में लटक गई है।

2009 जैसी यादें ताज़ा

इस ताजा धमाके से पाकिस्तान क्रिकेट के लिए 2009 की भयावह घटना की यादें फिर से ताजा हो गई हैं। उस वक्त लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम जाते समय श्रीलंकाई टीम पर आतंकियों ने हमला किया था। उस हमले में कप्तान महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, थरंगा परनाविथाना और अजंथा मेंडिस घायल हुए थे, जबकि छह पाकिस्तानी पुलिसकर्मी मारे गए थे। उस हमले के बाद एक दशक तक किसी विदेशी टीम ने पाकिस्तान दौरा नहीं किया था।

पाकिस्तान में फिर बढ़ा आतंक का साया

हाल ही में इस्लामाबाद और रावलपिंडी क्षेत्र में कई आतंकी घटनाओं के बाद विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं। भारत के लाल किले धमाके की गूंज अभी थमी नहीं थी कि पाकिस्तान में हुए आत्मघाती हमले ने दक्षिण एशिया में क्रिकेट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई बहस छेड़ दी है।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त की है और PCB से रिपोर्ट मांगी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!