Edited By Tanuja,Updated: 09 Sep, 2025 07:19 PM

इजराइली सेना ने कतर की राजधानी दोहा में हमला कर हमास के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने की पुष्टि की है। यह हमला घरेलू सुरक्षा एजेंसी शिन बेट (Shin Bet) के साथ मिलकर चलाए गए...
International Desk: इजराइली सेना ने कतर की राजधानी दोहा में हमला कर हमास के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने की पुष्टि की है। यह हमला घरेलू सुरक्षा एजेंसी शिन बेट (Shin Bet) के साथ मिलकर चलाए गए एक गुप्त ऑपरेशन के तहत किया गया। इज़राइल ने कहा कि उसका मिशन साफ है-“हमास जैसे आतंकी संगठन का पूरी तरह अंत करना।” सेना प्रमुख एयाल जमीर (Eyal Zamir) ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि इजराइल अब विदेश में बैठे हमास नेताओं को भी निशाना बनाएगा। विदेश मंत्री गिदोन सा’आर ने कुछ घंटे पहले ही यह बयान दिया था कि इजराइल ने अमेरिका के प्रस्तावित गाजा युद्धविराम को मंज़ूरी दे दी है।
चश्मदीदों ने बताया कि दोहा के कटारा डिस्ट्रिक्ट में जोरदार धमाके हुए और धुएं के गुबार उठते देखे गए। अमेरिकी मीडिया Axios ने इजराइली अधिकारियों के हवाले से पुष्टि की कि धमाके उसी हमले का हिस्सा थे। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, जिन हमास नेताओं को निशाना बनाया गया, वे दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेश किए गए गाजा युद्धविराम प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे थे। सूत्रों का दावा है कि हमले का मकसद सीधे वार्ता टीम को खत्म करना था। यह हमला ऐसे वक्त पर हुआ है जब गाजा युद्धविराम की कोशिशें तेज़ हो रही थीं। कतर लंबे समय से मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है। लेकिन इज़राइल का यह कदम क्षेत्रीय कूटनीति को झटका दे सकता है और पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ा सकता है।