पाकिस्तानी पत्रकार अस्मा शिराज़ी ने देश की आर्थिक नीतियों की खोली पोल, मच गया हंगामा

Edited By Tanuja,Updated: 23 Oct, 2021 04:35 PM

journalist asma shirazi faces wrath of ministers

बीबीसी उर्दू सेवा के लिए एक पाकिस्तानी पत्रकार अस्मा शिराज़ी द्वारा देश की मौजूदा आर्थिक स्थितियों की आलोचना करते हुए लिखे गए एक लेख ने ...

इस्लामाबादः बीबीसी उर्दू सेवा के लिए एक पाकिस्तानी पत्रकार अस्मा शिराज़ी द्वारा देश की मौजूदा आर्थिक स्थितियों की आलोचना करते हुए लिखे गए एक लेख ने हंगामा खड़ा कर दिया है। डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधान मंत्री इमरान खान के निजी आवास के परिसरों की विशेष समाचार रिपोर्टों ने कई कैबिनेट मंत्रियों को परेशान किया कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री के राजनीतिक मामलों के विशेष सहायक डा. शाहबाज गिल ने गुरुवार को आनन-फानन में मीडिया कांफ्रेंस बुलाकर  शिराजी पर उनके अपने लेख में सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना के लिए जमकर भड़ास निकाली।

 

लेख में शिराज़ी ने कहा है कि ‘बकरियों का वध या ‘कबूतरों का खून बहाकर अर्थव्यवस्था को पटरी पर नहीं लाया जा सकता है।  शिराजी ने किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं लिया है लेकिन शाहबाज गिल  ने देश की प्रथम महिला के खिलाफ आरोप लगाने के लिए उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा,“यदि आप प्रधानमंत्री के परिवार को नापसंद करते हैं, तो आप उनके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं, लेकिन इसकी भी नैतिक सीमाएं हैं।” डॉन के मुताबिक गिल ने दावा किया कि  शिराजी का विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज से अच्छा संबंध हैं तथा दोनों के बीच दिन भर में कई बार बातचीत होती है।

 

मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी के ट्वीट में लेखक और बीबीसी की आलोचना करते हुए कहा है कि समाचार संगठन एक ‘कोठरी में बंद मीडिया है। उन्होंने कहा,“यह देखकर दुख हुआ कि सुश्री शिराजी ने खुद को इस तरह के दयनीय और सर्वथा निम्न लेखन के लिए अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल कर दिया है।” इस बीच बेल्जियम स्थित इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (आईएफजे) ने मंत्रीकी  निंदा करते हुए कहा,“देश की आर्थिक कठिनाइयों पर एक कॉलम जारी लिखने वाली पत्रकार शिराजी पर पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री ने ट्विटर पर हमला किया। हम उनसे बस अपना काम करने के लिए एक पत्रकार को परेशान करने और निशाना बनाने के लिए माफी मांगने का आग्रह करते हैं।”

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!