ठाएं-ठाएं से फिर दहला कनाडा: मशहूर कॉमेडियन के कैफे पर महीने में दूसरी बार हुआ खौफनाक हमला, चलीं 25 से ज़्यादा गोलियां

Edited By Updated: 08 Aug, 2025 10:36 AM

kapil sharma s canada cafe was attacked for the second time

कॉमेडियन कपिल शर्मा का कनाडा के सरे शहर में खुला नया 'कैप्स कैफे' एक महीने में दूसरी बार हमले का शिकार हुआ है। बीती रात हमलावरों ने कैफे पर 25 से ज़्यादा गोलियां चलाईं जिससे इमारत को काफी नुकसान पहुंचा। इस हमले की जिम्मेदारी कुछ खालिस्तानी आतंकवादी...

इंटरनेशनल डेस्क। कॉमेडियन कपिल शर्मा का कनाडा के सरे शहर में खुला नया 'कैप्स कैफे' एक महीने में दूसरी बार हमले का शिकार हुआ है। बीती रात हमलावरों ने कैफे पर 25 से ज़्यादा गोलियां चलाईं जिससे इमारत को काफी नुकसान पहुंचा। इस हमले की जिम्मेदारी कुछ खालिस्तानी आतंकवादी गुटों और गैंगस्टरों ने ली है।

PunjabKesari

दो हमलों की कहानी

पहला हमला (9-10 जुलाई, 2025): कैफे खुलने के कुछ ही दिनों बाद देर रात अज्ञात हमलावरों ने 9-10 गोलियां चलाईं जिससे कैफे की खिड़की टूट गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी। उसने आरोप लगाया था कि कपिल के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में निहंग सिखों की पोशाक और व्यवहार का मजाक उड़ाया गया जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

दूसरा हमला (7 अगस्त, 2025): बुधवार सुबह 4:40 बजे कैफे पर फिर से हमला हुआ और इस बार 25 से ज़्यादा गोलियां चलाई गईं। इस हमले की जिम्मेदारी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में धमकी दी गई कि अगर कपिल शर्मा उनकी बात नहीं सुनते हैं तो अगली कार्रवाई मुंबई में की जाएगी। इस हमले में भी कोई घायल नहीं हुआ।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: Bollywood के सुपरस्टार के जाने-माने बॉडीगार्ड के घर पसरा मातम, बेहद करीबी ने दुनिया को कहा अलविदा

क्यों हो रहे हैं ये हमले?

इन हमलों के पीछे मुख्य कारण कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में निहंग सिखों पर की गई कथित टिप्पणियां हैं। हमलावरों का दावा है कि शो में उनकी धार्मिक पहचान और पोशाक का मजाक उड़ाया गया है जिसे वे अपमान मानते हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कहना है कि उन्होंने कपिल को फोन किया था लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने यह कार्रवाई की।

PunjabKesari

सुरक्षा बढ़ाई गई

इन हमलों के बाद सरे पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा मुंबई में कार्रवाई की धमकी देने के बाद मुंबई पुलिस भी सतर्क हो गई है और कपिल शर्मा के मुंबई स्थित घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस घटना से भारतीय समुदाय और कपिल के फैंस में काफी गुस्सा और डर है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!