Soyuz MS-28 की शानदार उड़ान: US-Russia टीम ISS पर सफलतापूर्वक पहुंची, बड़ा वैज्ञानिक अभियान शुरू

Edited By Updated: 27 Nov, 2025 07:29 PM

us russian crew of 3 blasts off to international space station in russian soyuz

रूस के Baikonur स्टेशन से Soyuz MS-28 अंतरिक्ष यान ने NASA के क्रिस विलियम्स और दो रूसी कॉस्मोनॉट्स के साथ सफल उड़ान भरी और तीन घंटे बाद ISS से जुड़ गया। यह दल आठ महीने तक वैज्ञानिक प्रयोग और तकनीकी अनुसंधान करेगा। विलियम्स और मिकाएव के लिए यह पहला...

International Desk: रूस के Baikonur लॉन्च साइट (कज़ाखस्तान) से गुरुवार को Soyuz MS-28 अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक लॉन्च होकर लगभग तीन घंटे बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से जुड़ गया। इस मिशन में NASA के क्रिस विलियम्स और रूसी कॉस्मोनॉट सर्गेई मिकाएव तथा सर्गेई कुद-स्वेरचकोव शामिल हैं।

 

मिशन की मुख्य बातें

  • लॉन्च समय: 2:27 PM (लोकल समय)
  • डॉकिंग समय: 5:34 PM (लोकल समय)
  • स्थान: Baikonur Cosmodrome, Kazakhstan
  • अवधि: लगभग 8 महीने का मिशन

 

NASA के अनुसार  क्रिस विलियम्स (US) और सर्गेई मिकाएव (Russia) का यह पहला अंतरिक्ष मिशन है । जबकि सर्गेई कुद-स्वेरचकोव का यह दूसरा मिशन है। ISS पर पहुंचने के बाद, यह दल वहां पहले से मौजूद NASA, JAXA और Roscosmos के अंतरिक्ष यात्रियों की टीम में शामिल हो गया। NASA ने बताया कि क्रिस विलियम्स ISS पर वैज्ञानिक प्रयोग तकनीकी डेमोंस्ट्रेशन मानव अंतरिक्ष अन्वेषण को आगे बढ़ाने और पृथ्वी के लिए लाभकारी रिसर्च जैसे महत्वपूर्ण कार्य करेंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!