Video: रनवे पर दौड़ता व्यक्ति विमान के इंजन में फंसा, SACBO ने रोक दी सभी उड़ानें

Edited By Updated: 08 Jul, 2025 07:58 PM

man dies after getting sucked into plane engine at milan

इटली के बर्गामो शहर के ‘ओरियो अल सेरियो इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ पर मंगलवार को एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना घटी। एक व्यक्ति रनवे पर दौड़ते हुए  विमान के इंजन में फंस...

International Desk: इटली के बर्गामो शहर के ‘ओरियो अल सेरियो इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ पर मंगलवार को एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना घटी। एक व्यक्ति रनवे पर दौड़ते हुए  विमान के इंजन में फंस गया जिसके चलते एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करना पड़ा। घटना की जांच अभी जारी है। स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10:20 बजे यह घटना हुई जब एक अज्ञात व्यक्ति रनवे पर दौड़ता हुआ एक विमान की ओर भागा।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह व्यक्ति विमान के उड़ान भरने से ठीक पहले इंजन की चपेट में आ गया और इंजन में फंस गया।

 

यह हादसा बर्गामो-मिलान एयरपोर्ट (Orio al Serio Airport) पर हुआ, जिसे स्थानीय तौर पर SACBO (सेकबो) एयरपोर्ट अथॉरिटी संचालित करती है। एयरपोर्ट प्राधिकरण SACBO ने कहा कि “टैक्सीवे पर एक गंभीर समस्या के कारण” सुबह से सभी उड़ानें रोक दी गईं। कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें या तो रद्द कर दी गईं या दूसरे हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट कर दी गईं। यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबे इंतज़ार और असुविधा का सामना करना पड़ा।
 

स्थानीय अखबार कोरिएरे डेला सेरा की रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट प्रशासन और इटली की नागरिक उड्डयन एजेंसियां इस घटना की गहन जांच कर रही हैं। अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि रनवे पर आया व्यक्ति कौन था, वह कैसे एयरपोर्ट के सुरक्षित क्षेत्र में घुसा और क्या यह आत्महत्या थी या किसी अन्य मंशा से किया गया कृत्य।  शव को विमान के इंजन से निकाल लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!