मैडीकल जगत में नई क्रांतिः वैज्ञानिकों ने नया ब्लड टेस्ट किया तैयार, 50 से अधिक प्रकार के कैंसर की करेगा पहचान

Edited By Updated: 23 Oct, 2025 07:10 PM

new type of blood test could help detect more than 50 cancers early

वैज्ञानिकों ने एक नए प्रकार की ब्लड टेस्ट का अध्ययन किया है, जो कई तरह के कैंसर का शुरुआती पता लगाने में मदद कर सकती है। इस परीक्षण का नाम Galleri है, जिसे मल्टी-कैंसर अर्ली डिटेक्शन (MCED) टेस्ट कहा जाता है।

International Desk: वैज्ञानिकों ने एक नए प्रकार की ब्लड टेस्ट का अध्ययन किया है, जो कई तरह के कैंसर का शुरुआती पता लगाने में मदद कर सकती है। इस परीक्षण का नाम Galleri है, जिसे मल्टी-कैंसर अर्ली डिटेक्शन (MCED) टेस्ट कहा जाता है। अध्ययन में अमेरिका और कनाडा के लगभग 23,161 प्रतिभागियों को शामिल किया गया, जिनकी उम्र 50 साल और उससे अधिक थी और जिनमें किसी प्रकार के कैंसर या कोई लक्षण नहीं थे। रिसर्चर्स का दावा है कि यह परीक्षण 50 से अधिक प्रकार के कैंसर की पहचान कर सकता है।

 

Galleri टेस्ट रक्त में मौजूद डीएनए के निशानों की जांच करता है और यह संकेत देता है कि शरीर में किसी विशेष प्रकार का कैंसर विकसित हो रहा है। इसके जरिए रोगियों में बीमारी की प्रारंभिक स्टेज में पहचान करना संभव हो सकता है, जिससे समय रहते उपचार शुरू किया जा सके। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह तकनीक विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी होगी जिनमें कैंसर का कोई लक्षण नहीं है, क्योंकि प्रारंभिक चरण में पहचान होने से मृत्यु दर कम करने और जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद मिल सकती है। हालांकि, शोधकर्ताओं ने यह भी कहा कि इस परीक्षण के व्यापक इस्तेमाल से पहले अधिक अध्ययन और दीर्घकालिक डेटा की आवश्यकता है, ताकि इसकी सटीकता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

Galleri टेस्ट के मुख्य तथ्य

  • Galleri एक मल्टी-कैंसर अर्ली डिटेक्शन (MCED) ब्लड टेस्ट है।
  • 50 साल और उससे अधिक उम्र के स्वस्थ प्रतिभागियों में परीक्षण किया गया।
  • यह 50+ प्रकार के कैंसर की पहचान करने में सक्षम हो सकता है।
  • प्रारंभिक पहचान से उपचार जल्दी शुरू किया जा सकता है और जीवन बचाया जा सकता है।
  • व्यापक इस्तेमाल के लिए और शोध की आवश्यकता है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!