Video:पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर छठी बार आंतकी हमला! बम से उड़ा दिया रेलवे ट्रैक, ट्रेन पलटने से कई घायल

Edited By Updated: 07 Oct, 2025 01:50 PM

pak train derail railway track blast derails jaffar express in pakistan severa

जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान की प्रमुख रेल सेवाओं में से एक है, जो बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों को जोड़ती है। हाल के वर्षों में बलूच अलगाववादी समूहों द्वारा रेलवे और सुरक्षा बलों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जिससे यात्रियों में भय का...

Peshawar: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शिकरपुर ज़िले में मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर हुए जोरदार धमाके से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन की पांच बोगियां पटरी से उतर गईं, जिसमें कई यात्री घायल हो गए। रेलवे पुलिस के अनुसार घायलों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया।धमाका सोमारवाह इलाके में सुल्तान कोट स्टेशन के पास हुआ। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं, जबकि पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक, रेलवे ट्रैक को भारी नुकसान हुआ है।

 

 
जाफर एक्सप्रेस, जो क्वेटा से पेशावर के बीच चलती है, इस साल कई बार हमलों की शिकार हुई है। 

 

  • सितंबर 2025: बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले के दश्त इलाके में हुए धमाके में ट्रेन की एक बोगी नष्ट हो गई और छह बोगियां पटरी से उतर गईं, जिसमें 12 यात्री घायल हुए।
  • 10 अगस्त: मस्तुंग में हुए एक और विस्फोट में 4 लोग घायल हुए।
  • 4 अगस्त: कोल्पुर के पास ट्रेन की पायलट इंजन पर गोलीबारी हुई। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली थी।
  • जून 2025: सिंध के जैकबाबाद जिले में विस्फोट से ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गईं।
  • मार्च 2025: जाफर एक्सप्रेस का अपहरण कर लिया गया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। बाद में सेना ने कार्रवाई कर 33 आतंकियों को मार गिराया और 354 बंधकों को बचाया था।

 

पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि इन हमलों के पीछे बलूच उग्रवादी संगठन सक्रिय हैं, जो लंबे समय से देश के भीतर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!