पाकिस्तानः चंद घंटों में दो भीषण हमलों से भड़के रक्षा मंत्री आसिफ,  बोले-"अब अफगानिस्तान में घुसकर करेंगे अटैक"!

Edited By Updated: 12 Nov, 2025 12:11 PM

pak warns afghanistan after terror attacks will pay back in the same coin

पाकिस्तान में इस्लामाबाद और वाना में हुए फिदायीन हमलों के बाद रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि पाकिस्तान सीमा पार कार्रवाई कर सकता है। सुरक्षाबलों ने वाना कैडेट कॉलेज में 650 छात्रों की...

Islamabad: पाकिस्तान मंगलवार को दो बड़े फिदायीन हमलों से दहल उठा। पहला हमला राजधानी इस्लामाबाद में हुआ, जबकि दूसरा हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के आर्मी कैडेट कॉलेज वाना में हुआ। दोनों हमलों में कम से कम 12 लोगों की मौत और 30 से अधिक घायल हुए। हमलों के बाद पाकिस्तान सरकार ने अफगानिस्तान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान अब सीमा पार कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा, "अफगान तालिबान आतंकियों को पनाह दे रहा है, और अगर उसने उन्हें नहीं रोका, तो पाकिस्तान जवाब देगा।"

 

आसिफ ने अफगान तालिबान द्वारा दिए गए खेद बयान को “औपचारिक और असत्य” बताया। उन्होंने कहा, "जो लोग अफगानिस्तान से शरण लेकर पाकिस्तान में हमले कर रहे हैं, उन्हें अब सबक सिखाना होगा।" रक्षा मंत्री ने भारत का नाम भी घसीटते हुए कहा कि पाकिस्तान किसी भी देश के "दुस्साहस" का कड़ा जवाब देगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि “हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन आक्रमण का जवाब ज़रूर देंगे।” इस्लामाबाद हमले के बाद आसिफ ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "हम युद्ध की स्थिति में हैं। जो यह सोचते हैं कि पाकिस्तानी सेना सिर्फ सीमा पर लड़ रही है, वे इस्लामाबाद हमले को चेतावनी समझें।"


वहीं, खैबर पख्तूनख्वा के वाना स्थित आर्मी कैडेट कॉलेज में सुरक्षा बलों ने बड़ा हादसा टाल दिया। अधिकारियों के अनुसार, 4-5 फिदायीन हमलावरों ने 650 लोगों से भरे कॉलेज को घेरने की कोशिश की थी, जिसमें 525 कैडेट शामिल थे। सुरक्षाबलों की त्वरित कार्रवाई से हमलावर मारे गए और “पेशावर जैसी त्रासदी” टल गई।पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल के वर्षों में तीन बार शांति वार्ता हो चुकी है, लेकिन हर बार वह विफल रही। दोनों देशों के बीच विवाद की जड़ 1893 की डूरंड लाइन है, जो अब भी तनाव का कारण बनी हुई है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!