Edited By Shubham Anand,Updated: 11 Nov, 2025 07:59 PM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने इस्लामाबाद की अदालत के बाहर हुए आत्मघाती धमाके और अफगान सीमा के पास वाना कैडेट कॉलेज पर हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। सरकारी एजेंसी APP के अनुसार, शरीफ ने कहा कि ये हमले भारत प्रायोजित आतंकवादी...
इंटरनेशनल डेस्क : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने एक बार फिर भारत के खिलाफ बेतुका बयान दिया है। उन्होंने इस्लामाबाद की एक अदालत के बाहर हुए आत्मघाती विस्फोट के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें 12 लोग मारे गए थे। उन्होंने सोमवार को अफगानिस्तान की सीमा के पास वाना में एक कैडेट कॉलेज पर हुए हमले में भी नई दिल्ली की भूमिका का आरोप लगाया। इससे साफ पता लग रहा है कि पाकिस्तान कितना बौखलाया हुआ है और अपनी गलतियों और नाकामियों का ठीकरा भारत पर फोड़ रहा है।
पाकिस्तान सरकार की समाचार एजेंसी, एसोसिएटेड प्रेस ऑफ़ पाकिस्तान (APP) के अनुसार, शरीफ़ ने इन दोहरे हमलों के लिए "भारत प्रायोजित आतंकवादी संगठनों" को ज़िम्मेदार ठहराया। मंगलवार को APP ने उनके हवाले से कहा, "ये हमले भारत द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का ही एक हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान को अस्थिर करना है।"
दक्षिण एशिया में आतंकवाद का गढ़, पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद का निर्यातक रहा है। यह आतंकवादियों को पनाह देता है, और जब यह एक भयावह राक्षस बन जाता है, तो इसके लिए भारत को ज़िम्मेदार ठहराता है। यह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के हमलों को काबुल में तालिबान शासन से जोड़ता रहा है, और इसे "भारत की कठपुतली" कहता रहा है। उसने टीटीपी का नाम फितना अल हिंदुस्तान भी रखा है, ताकि उसे भारत से जोड़ा जा सके।
एपीपी की रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ ने कहा कि जहाँ "भारत समर्थित आतंकवादियों" ने इस्लामाबाद में हमला किया, वहीं अफ़ग़ानिस्तान की धरती से संचालित इसी नेटवर्क ने वाना में मासूम बच्चों पर भी हमला किया। उन्होंने कहा, "अफ़ग़ानिस्तान की धरती से भारतीय संरक्षण में किए जा रहे इन हमलों की जितनी निंदा की जाए कम है।"