Edited By Rohini Oberoi,Updated: 23 May, 2025 10:33 AM

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक उड़ान को बुधवार को अचानक भीषण ओलावृष्टि और टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार पायलट ने शुरुआत में खराब मौसम से बचने के लिए लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की...
इंटरनेशनल डेस्क। दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक उड़ान को बुधवार को अचानक भीषण ओलावृष्टि और टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार पायलट ने शुरुआत में खराब मौसम से बचने के लिए लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति मांगी थी लेकिन इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया। गनीमत रही कि यह उड़ान सुरक्षित रूप से श्रीनगर में उतर गई हालांकि विमान के आगे के हिस्से को नुकसान पहुंचा है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय इस घटना की जांच कर रहा है जो उड़ान 6E 2142 में हुई थी।
पाकिस्तान का इंकार और टर्बुलेंस का सामना
सूत्रों ने बताया कि जब विमान अमृतसर के ऊपर से उड़ रहा था तो पायलट ने आगे भीषण अशांति (टर्बुलेंस) की आशंका देखी। इससे बचने के लिए पायलट ने बुधवार को लाहौर एटीसी से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरने की अनुमति मांगी। हालांकि लाहौर एटीसी ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया।
नतीजतन विमान को अपने मूल उड़ान पथ पर ही उड़ना पड़ा जहाँ उसे गंभीर अशांति का सामना करना पड़ा। यह घटना पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के मद्देनजर हुई है जिसके कारण दोनों देशों ने एक-दूसरे के हवाई क्षेत्र को नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर रखा है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस दे सकते हैं इस्तीफा, सेना से हुई अनबन
यात्रियों का 'मौत के करीब का अनुभव'
इस उड़ान में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सहित 220 से अधिक लोग सवार थे। प्रतिनिधिमंडल में डेरेक ओ'ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर शामिल थे।
टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने बुधवार को अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "यह मौत के करीब का अनुभव था। मुझे लगा कि मेरी ज़िंदगी खत्म हो गई है। लोग चीख रहे थे प्रार्थना कर रहे थे और घबरा रहे थे।" उन्होंने पायलट को सलाम करते हुए कहा, "जब हम उतरे, तो हमने देखा कि विमान का अगला हिस्सा उड़ गया था।" प्रतिनिधिमंडल ने लैंडिंग के बाद पायलट का धन्यवाद भी किया।
इंडिगो का बयान और जांच जारी
गुरुवार को जारी एक बयान में इंडिगो ने पुष्टि की कि 21 मई 2025 को दिल्ली से श्रीनगर के लिए उसकी उड़ान 6E 2142 अचानक ओलावृष्टि से बचते हुए श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरी।
एयरलाइन ने कहा, "उतरने पर सभी ग्राहकों की देखभाल की गई और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। विमान वर्तमान में श्रीनगर में आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव से गुजर रहा है और सभी मंजूरी मिलने के बाद परिचालन फिर से शुरू होगा।"