इटली में बड़ा स्कैंडल: PM Meloni समेत महिला राजनेताओं की फर्जी तस्वीरें पोर्न वेबसाइट पर पोस्ट

Edited By Updated: 29 Aug, 2025 03:10 PM

pm meloni became a victim of digital violence fake photo upload on porn website

इटली में एक बड़े स्कैंडल का खुलासा हुआ है जिसमें प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत कई प्रमुख महिला राजनेताओं और हस्तियों को निशाना बनाया गया है। इन महिलाओं की ओरिजिनल तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील रूप देकर एक पोर्न वेबसाइट पर पोस्ट किया...

इंटरनेशनल डेस्क। इटली में एक बड़े स्कैंडल का खुलासा हुआ है जिसमें प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत कई प्रमुख महिला राजनेताओं और हस्तियों को निशाना बनाया गया है। इन महिलाओं की ओरिजिनल तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील रूप देकर एक पोर्न वेबसाइट पर पोस्ट किया जा रहा था। इस मामले को लेकर कई नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

PunjabKesari

'Phica' प्लेटफॉर्म पर मिलीं आपत्तिजनक तस्वीरें

रिपोर्ट के मुताबिक Phica नाम के एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ये आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट की गईं थीं। इस प्लेटफॉर्म के 7 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। आरोपियों ने महिला नेताओं की तस्वीरें उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स और सार्वजनिक मंचों से लेकर एडिट किया और फिर उन्हें अश्लील कैप्शन के साथ पोस्ट किया। इन तस्वीरों में कई नेताओं की रैलियों या टीवी इंटरव्यू के दौरान ली गई फोटो शामिल थीं।

यह भी पढ़ें: शादी के बिना 3 बच्चों की मां: 44 की उम्र में फिर प्रेग्नेंट हुई ये स्टार, फैन्स हुए हैरान!

PunjabKesari

इस स्कैंडल का शिकार सिर्फ राजनेता ही नहीं बल्कि अभिनेत्री पाओला कोर्टलेसी, सी एन्कोरा डोमानी और इन्फ्लुएंसर शियारा फैराग्नी भी हुई हैं। प्रधानमंत्री की बहन आरियाना मेलोनी की तस्वीरें भी इस प्लेटफॉर्म पर पाई गईं हैं।

यह भी पढ़ें: Smartphone: स्मार्टफोन की इन अफवाहों से रहें सावधान! वरना पड़ सकते हैं लेने के देने, कभी न करें यह गलतियां

कई नेताओं ने जताई नाराजगी

इस मामले का सबसे पहले खुलासा पीडी पार्टी की राजनेता वेलेरिया कैंपाग्ना ने किया था। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि इस घटना से वह बेहद निराश और नाराज हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि उनकी तस्वीरें बिना इजाजत के पोस्ट की गई हैं तो वह शांत नहीं बैठ सकती थीं।

PunjabKesari

उन्होंने आगे लिखा, "यह सिर्फ मेरा मुद्दा नहीं है बल्कि हर महिला का है। यह स्वतंत्र रहने, बगैर किसी डर के रहने और सम्मानित होने का अधिकार है।" वेलेरिया के अलावा पीडी राजनेताओं एलीशिया मोरानी, एलेसांड्रा मोरेटी और लिया क्वार्टापले ने भी इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!