Edited By PTI News Agency,Updated: 09 Aug, 2022 03:43 PM

वाशिंगटन, नौ अगस्त (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 280 अरब डॉलर के द्विदलीय विधेयक पर हस्ताक्षर करने की तैयारी कर रहे हैं। इस विधेयक का मकसद अमेरिका में उच्च तकनीक वाले विनिर्माण को बढ़ावा देना है, जिससे देश को चीन पर प्रतिस्पर्धी बढ़त मिलेगी।
वाशिंगटन, नौ अगस्त (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 280 अरब डॉलर के द्विदलीय विधेयक पर हस्ताक्षर करने की तैयारी कर रहे हैं। इस विधेयक का मकसद अमेरिका में उच्च तकनीक वाले विनिर्माण को बढ़ावा देना है, जिससे देश को चीन पर प्रतिस्पर्धी बढ़त मिलेगी।
द्विदलीय विधेयक का अर्थ है कि इसे दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों का समर्थन हासिल है। इस विधेयक को चिप्स विधेयक नाम दिया गया है।
व्हाइट हाउस ने कहा कि मंगलवार को रोज गार्डन समारोह में सांसद, संघीय अधिकारी, स्थानीय राजनेता और व्यापारिक नेता शामिल होंगे। इस दौरान बाइडन नए कानून को जारी करेंगे।
नया कानून स्थानीय स्तर पर सेमीकंडक्टर उद्योग में निवेश को प्रोत्साहित करेगा। इससे इस महत्वपूर्ण घटक के लिए अमेरिका की आयात पर निर्भरता कम होगी।
बाइडन ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हम इसके लिए अमेरिका में निवेश करने जा रहे हैं... हम इसे अमेरिका में बनाने जा रहे हैं। हम अमेरिका में 21वीं सदी की आर्थिक प्रतिस्पर्धा जीतने जा रहे हैं।’’
एपी पाण्डेय अजय
अजय
0908 1541 वाशिंगटन
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।