Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Nov, 2025 06:57 PM

ब्रिटेन की चांसलर रैचेल रीव्स ने संसद में अपना बजट बयान जारी रखते हुए स्थानीय और क्षेत्रीय नेताओं के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सात मेयरों को £13 अरब का फंड दिया जाएगा, जिसे वे अपनी जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकेंगे।
बिजनेस डेस्कः ब्रिटेन की चांसलर रैचेल रीव्स ने संसद में अपना बजट बयान जारी रखते हुए स्थानीय और क्षेत्रीय नेताओं के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सात मेयरों को £13 अरब का फंड दिया जाएगा, जिसे वे अपनी ज़रूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकेंगे।
रीव्स ने अलग-अलग स्वायत्त सरकारों (devolved governments) के लिए भी अतिरिक्त राशि जारी करने का ऐलान किया। इसमें-
- उत्तरी आयरलैंड की सरकार के लिए £370 मिलियन
- वेल्स सरकार के लिए £505 मिलियन
- स्कॉटलैंड सरकार के लिए £820 मिलियन शामिल हैं।
युवाओं के लिए ‘यूथ गारंटी’ योजना को बड़ी सहायता
रीव्स ने बताया कि सरकार नई "यूथ गारंटी" योजना के लिए अगले तीन साल में £820 मिलियन खर्च करेगी। यह पिछले साल नवंबर में लॉन्च की गई योजना का विस्तारित रूप है। इस योजना के तहत इंग्लैंड में 18 से 21 साल के हर युवक-युवती को या तो अपेंटिसशिप, ट्रेनिंग, शिक्षा का अवसर या नौकरी ढूंढने में मदद—इनमें से किसी न किसी विकल्प की गारंटी दी जाएगी।