China Gold News: सोने की बढ़ती कीमतों के बीच आई बड़ी खबर, चीन के इस कदम से कीमतों पर पड़ सकता है बड़ा असर

Edited By Updated: 08 Dec, 2025 02:16 PM

china s new major action on gold could have a significant impact on prices

सोने की बढ़ती कीमतों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। चीन ने नवंबर में भी बड़े पैमाने पर गोल्ड खरीदी कर अपने रिज़र्व में इजाफा किया है। यह लगातार 13वां महीना है जब चीन ने सोना खरीदा है। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड खरीदारों में शामिल चीन के इस कदम का...

बिजनेस डेस्कः सोने की बढ़ती कीमतों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। चीन ने नवंबर में भी बड़े पैमाने पर गोल्ड खरीदी कर अपने रिज़र्व में इजाफा किया है। यह लगातार 13वां महीना है जब चीन ने सोना खरीदा है। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड खरीदारों में शामिल चीन के इस कदम का सीधा असर अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ-साथ भारत में सोने के दामों पर भी पड़ सकता है। फेडरल रिज़र्व की बैठक और वैश्विक आर्थिक संकेतों के बीच विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने के भाव में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

नवंबर में चीन के सोने का भंडार 30,000 ट्रॉय औंस बढ़कर 74.12 मिलियन ट्रॉय औंस पहुंच गया। सोने की खरीद का यह सिलसिला नवंबर 2024 से जारी है और इसे दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड खरीद मुहिमों में से एक माना जा रहा है, खासकर तब जब गोल्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड हाई के करीब है।

यह भी पढ़ें: सोने में जबरदस्त उछाल, 2025 में मिला 67% रिटर्न, 2026 में कहां तक पहुंच सकती हैं कीमतें

Gold Silver Price Today 

सोमवार, 8 दिसंबर 2025 को भारत में गोल्ड-फ्यूचर्स 0.07% कमजोर होकर ₹1,30,365 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। चांदी भी 1.12% गिरकर ₹1,81,350 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड हल्की बढ़त के साथ $4,207 प्रति औंस पर रहा।

फेडरल रिजर्व की बैठक पर निगाहें

गोल्ड की कीमतें फिलहाल $4,000 प्रति औंस के ऊपर टिके हुए हैं और अक्टूबर के शिखर से थोड़ा नीचे आने के बावजूद 1979 के बाद अपने सर्वश्रेष्ठ वर्ष की दिशा में है। 9–10 दिसंबर की US Federal Reserve Meeting में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें सोने को सपोर्ट दे रही हैं। साथ ही नए फेड चेयर द्वारा अधिक नरम नीति अपना सकने का अनुमान भी बाजार भाव को मज़बूत कर रहा है।

यह भी पढ़ें: MCX-Comex Gold Rate: सोने में आई तेजी, चांदी हुई सस्ती, जानें आज का लेटेस्ट भाव 

आने वाले दिनों में गोल्ड की दिशा क्या होगी?

विश्लेषकों का मानना है कि इस हफ्ते सोने की चाल इन 3 चीज़ों से तय होगी—

  • फेड की नीति घोषणा
  • चीन और अमेरिका के आर्थिक संकेतक
  • भारतीय रुपए की मजबूती या कमजोरी

विश्लेषकों के अनुसार केंद्रीय बैंकों की खरीद और रेट कट उम्मीदों से सोने का रुख सकारात्मक बना रह सकता है। 
    

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!