11 बार शादी करने वाली महिला को अदालत ने दी दिल दहलाने वाली सजा

Edited By Updated: 10 May, 2018 12:20 PM

somali woman with 11 husbands stoned to death by al shabab

सोमालिया में शरिया के कानूनों को सख्ती से लागू करने के लिए जाने जाते अल-शबाब में 11 बार शादी करने वाली एक महिला को दिल दहलाने वाली सजा दी गई। अलकायदा का हिस्सा माना जाने वाला अल-शबाब की अदालत ने  इस महिला को सजा सुनाई थी...

मोगादिशूः सोमालिया में शरिया के कानूनों को सख्ती से लागू करने के लिए जाने जाते अल-शबाब में 11 बार शादी करने वाली एक महिला को दिल दहलाने वाली सजा दी गई। अलकायदा का हिस्सा माना जाने वाला अल-शबाब की अदालत ने  इस महिला को सजा सुनाई थी। 

शुकरी अब्दुलाही वारसेम पर आरोप था कि उसके 11 पति थे और उसने अपने किसी पति को तलाक नहीं दिया था।  दक्षिणी Sablale शहर के लोगों का कहना है कि उस महिला को गर्दन तक जमीन में गाड़ कर उस पर पत्थर बरसाए गए। सोमालिया के बड़े हिस्से पर आतंकियों का कब्जा है। ये शहर पर औचक छापा मारकर शरिया के मुताबिक काम न करने वालों को सजा देते हैं।

Sablale प्रांत के लिए अल-शबाब के गवर्नर मोहम्मद अबू ओसामा ने रॉयटर्स को बताया, 'अब्दुलाही के 9 पति थे।उन सभी को कोर्ट में बुलाया गया और वे सभी कह रहे थे कि वह उनकी पत्नी है।' इस्लाम के मुताबिक, अगर किसी महिला का एक से ज्यादा पति रखती है तो वह अवैध है लेकिन पति ऐसा कर सकता है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!