न्यूयॉर्क टाइम्स ने रक्षा मंत्री के मीडिया नियमों को लेकर पेंटागन के खिलाफ मुकदमा दायर किया

Edited By Updated: 05 Dec, 2025 11:02 AM

the new york times filed a lawsuit against the pentagon over the defense ministe

अमेरिका के प्रमुख दैनिक समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स' ने रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, जिसमें रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ द्वारा लागू किए गए नए नियमों को चुनौती दी गई है। इन नियमों के कारण मुख्यधारा की मीडिया की अधिकांश...

नेशनल डेस्क: अमेरिका के प्रमुख दैनिक समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स' ने रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, जिसमें रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ द्वारा लागू किए गए नए नियमों को चुनौती दी गई है। इन नियमों के कारण मुख्यधारा की मीडिया की अधिकांश संस्थाओं को पेंटागन से बाहर कर दिया गया है। अखबार का कहना है कि ये नियम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और निष्पक्ष प्रक्रिया से जुड़े संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करते हैं क्योंकि इनसे हेगसेथ को यह अधिकार मिल जाता है कि वह अपनी मर्ज़ी से किसी भी पत्रकार पर पाबंदी लगा सकते हैं।

न्यूयॉर्क टाइम्स समेत कई मीडिया संस्थानों ने इन नियमों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और उसके कई पत्रकार पेंटागन से बाहर जा चुके हैं। दरअसल, अमेरिकी रक्षा मंत्री द्वारा पत्रकारों पर लगाए गए नए प्रतिबंधों को अस्वीकार करते हुए कई पत्रकारों ने अक्टूबर में अपने ‘एक्सेस बैज' (पेंटागन में प्रवेश का आधिकारिक कार्ड) लौटा दिए थे और पेंटागन से बाहर निकल गए थे। इन नियमों के तहत हेगसेथ द्वारा स्वीकृत न की गई किसी भी जानकारी की रिपोर्टिंग पर पत्रकारों को पेंटागन से निष्कासित किया जा सकता है चाहे वह जानकारी गोपनीय हो या नहीं।

अब पेंटागन के प्रेस कक्ष में केवल वे रूढ़िवादी मीडिया संस्थान हैं जिन्होंने नए नियम मान लिए हैं। इन्हीं संस्थानों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को हेगसेथ की प्रेस सचिव के साथ ब्रीफिंग में हिस्सा लिया। न्यूयॉर्क टाइम्स के प्रवक्ता चार्ल्स स्टैटलैंडर ने कहा कि यह नीति ‘‘सरकार की नापसंद रिपोर्टिंग पर नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास है।'' अखबार ने बृहस्पतिवार को वाशिंगटन की यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मामला दायर किया। पेंटागन ने मुकदमे पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!