BIG BREAKING: पाकिस्तान में बड़ा सैन्य बदलाव: आसिम मुनीर की और बढ़ी ताकत, मुल्क की मिली ये अहम जिम्मेदारी

Edited By Updated: 05 Dec, 2025 09:21 AM

pakistan chief of the defence forces asim munir

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस (CDF) नियुक्त कर दिया है। उनका कार्यकाल पांच साल का होगा। इसके साथ ही वे चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) का पद भी संभालते रहेंगे। सरकार की ओर से...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस (CDF) नियुक्त कर दिया है। उनका कार्यकाल पांच साल का होगा। इसके साथ ही वे चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) का पद भी संभालते रहेंगे। सरकार की ओर से भेजी गई नियुक्ति संबंधी फाइल का राष्ट्रपति ने अनुमोदन कर दिया। इससे कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने यह सारांश मंजूरी के लिए राष्ट्रपति को भेजा था।

क्या है नया पद?

हाल ही में पाकिस्तान की संसद ने 27वां संविधान संशोधन पास किया था, जिसके बाद CJCSC (चीफ ऑफ ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी) का पद पूरी तरह खत्म कर दिया गया। उसकी जगह CDF का नया पद बनाया गया है। अब CDF एक ही साथ सेना, वायुसेना और नौसेना—तीनों का प्रमुख होगा और संयुक्त ऑपरेशन, रणनीति और इंटर-सर्विस समन्वय की पूरी कमान संभालेगा।

कार्यकाल नवंबर 2030 तक बढ़ा

-नए कानून के अनुसार, CDF नियुक्त होने के बाद आर्मी चीफ का कार्यकाल दोबारा शुरू माना जाएगा।
-मुनीर नवंबर 2022 में आर्मी चीफ बने थे—अब वे 2030 तक इस पद पर रहेंगे।
-कानून यह भी कहता है कि उन्हें आगे 5 साल का एक्सटेंशन भी दिया जा सकता है।

एयर चीफ को 2 साल का विस्तार

राष्ट्रपति ने एयर चीफ मार्शल ज़हीर अहमद बाबर सिद्दू के कार्यकाल में 2 साल का विस्तार भी मंजूर किया है, जो 19 मार्च 2026 से लागू होगा।

राजनीतिक विवाद भी बढ़े

विपक्ष और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस संशोधन पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इससे सेना प्रमुख के अधिकार बढ़ेंगे और जवाबदेही कम हो सकती है।
सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि संसद को संविधान में संशोधन करने का पूरा अधिकार है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!