पाकिस्तान में नया नियम बना सिरदर्द, अब कैश में नहीं मिलेगी विदेशी मुद्रा ! डॉलर खरीदना होगा मुश्किल

Edited By Updated: 26 Nov, 2025 01:24 PM

pak central bank s restriction on foreign currency sales in cash to delay access

पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने विदेशी मुद्रा कैश बिक्री पर रोक लगा दी है। अब डॉलर कैश में नहीं मिलेगा, बल्कि सीधे FCY अकाउंट में ट्रांसफर होगा। इससे आम लोगों के लिए डॉलर खरीदना मुश्किल हो गया है। इंटरबैंक ट्रांसफर में 5 से 25 दिन तक लग सकते हैं।

Islamabad: पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) ने विदेशी मुद्रा की बिक्री पर सख्त नियम लागू कर दिए हैं, जिससे आम नागरिकों का कैश डॉलर प्राप्त करना बेहद कठिन हो गया है। नए आदेश के तहत किसी भी व्यक्ति को अब कैश में विदेशी मुद्रा देने पर पाबंदी लग गई है। डॉलर या कोई भी विदेशी मुद्रा सीधे FCY (Foreign Currency) बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर की जाएगी।

 

नया नियम 

  • डॉलर खरीदने वाले ग्राहक को अब नकद डॉलर नहीं मिलेगा।
  • एक्सचेंज कंपनियां कैश देने की बजाय चेक जारी करेंगी, जिसे ग्राहक अपने FCY खाते में जमा करवाएगा।
  • जिनके पास FCY अकाउंट नहीं है, वे अब कैश डॉलर खरीद ही नहीं पाएंगे।
  • सभी ट्रांजैक्शन अकाउंट-टू-अकाउंट होंगे।

 

SBP का तर्क 

केंद्रीय बैंक का कहना है कि यह कदम डॉलर के बड़े पैमाने पर बाहर जाने को रोकने, मनी चेंजरों द्वारा डॉलर होर्डिंग रोकने, और बैंक-आधारित एक्सचेंज सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। स्वतंत्र एक्सचेंज कंपनियों ने आरोप लगाया है कि इस फैसले से बैंक-मालिकाना एक्सचेंज कंपनियों को फायदा मिलेगा,छोटे स्वतंत्र मनी चेंजर कमजोर पड़ जाएंगे,आम लोगों के लिए प्रक्रिया बेहद झंझटपूर्ण और धीमी हो जाएगी।

 

ट्रांजैक्शन में लगेगा कितना समय?

  • एक ही बैंक के अंदर ट्रांसफर: तुरंत
  • इंटरबैंक ट्रांसफर: कम से कम 5 दिन
  • यूरो / पाउंड का ट्रांसफर: 20–25 दिन तक

 

आम नागरिकों पर प्रभाव
जिनके पास FCY अकाउंट नहीं है, उनके लिए डॉलर खरीदना लगभग नामुमकिन हो गया है। ग्रामीण या बैंकिंग जानकारी से दूर लोगों के लिए यह नियम बहुत परेशानी और देरी पैदा करेगा। ग्राहकों के बीच विश्वास घटने का खतरा भी बताया जा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!