ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन तय, सरकार ने जारी की सख्त डेडलाइन

Edited By Updated: 20 Aug, 2025 01:44 PM

the tweens down under life without social media in australia

ऑस्ट्रेलिया में आगामी चार महीनों के भीतर एक नया कानून लागू होने जा रहा है, जिसके तहत  16 वर्ष से कम आयु के बच्चों को फेसबुक, स्नैपचैट, टिकटॉक, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व ट्विटर), रेडिट और ...

International Desk: ऑस्ट्रेलिया में आगामी चार महीनों के भीतर एक नया कानून लागू होने जा रहा है, जिसके तहत  16 वर्ष से कम आयु के बच्चों को फेसबुक, स्नैपचैट, टिकटॉक, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व ट्विटर), रेडिट और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करने से रोक दिया जाएगा। सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे  10 दिसंबर तक नाबालिगों के मौजूदा अकाउंट हटाएं और  आयु सत्यापन सॉफ्टवेयर  के जरिए उन्हें नए अकाउंट बनाने से रोकें। इस कानून के तहत  माता-पिता की अनुमति  होने पर भी बच्चों को सोशल मीडिया उपयोग की अनुमति नहीं होगी।

 

इस फैसले को लेकर देशभर में बहस छिड़ गई है।समर्थक पक्ष  विशेषज्ञों का मानना है कि सोशल मीडिया बच्चों को अपनी पहचान व्यक्त करने, खुद को समझने और सामाजिक जुड़ाव बनाने में मदद करता है। खासकर तब, जब हर पांच में से दो बच्चे खुद को अकेला महसूस करते हैं।  दूसरी ओर आलोचकों का कहना है कि यह प्रतिबंध बच्चों को सोशल मीडिया का और अधिक आदी बना सकता है, क्योंकि वे छिपकर इसका उपयोग करने की कोशिश करेंगे।

 

माता-पिता को  5 सुझाव 

  •  तारीख का इंतज़ार न करें।अभी से बच्चों से इस विषय पर बातचीत करें और उन्हें बताएं कि यह प्रतिबंध क्यों ज़रूरी है।
  •  धीरे-धीरे दूरी बनाएं। हर हफ्ते स्क्रीन टाइम 25% घटाते हुए एक महीने में पूरी तरह खत्म किया जा सकता है।
  •  बच्चों  को विकल्प दें।  खेल, संगीत, कला, हस्तशिल्प या सामूहिक गतिविधियों को बढ़ावा दें।
  •  ऑफलाइन रिश्ते मजबूत करें।बच्चों को समुदाय और आमने-सामने की गतिविधियों में जोड़ें।
  •   माता-पिता भी स्क्रीन टाइम घटाएं और ऑफलाइन समय को प्राथमिकता दें।

 

विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम बच्चों को डिजिटल और असल जीवन में संतुलन सिखाने का अवसर देगा। हालांकि इसे लागू करना आसान नहीं होगा, लेकिन यदि परिवार समय से तैयारी कर ले, तो बच्चों पर इसका असर कम किया जा सकता है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!