ट्रंप अब स्वीनी के 'बोल्‍ड' एड पर हुए फिदा, कहा-'सबसे हॉट'...जाओ सिडनी इसे ले आओ, शेयरों में आ गया एकदम उछाल

Edited By Updated: 05 Aug, 2025 06:25 PM

trump says sydney sweeney has  hottest ad

जहां एक ओर भारत के साथ व्यापारिक टैरिफ को लेकर अमेरिका की बयानबाज़ी तेज़ है, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  एक फैशन एड के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियों में...

Washington: जहां एक ओर भारत के साथ व्यापारिक टैरिफ को लेकर अमेरिका की बयानबाज़ी तेज़ है, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  एक फैशन एड के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। यह एड किसी और का नहीं, बल्कि हॉलीवुड की उभरती स्टार सिडनी स्वीनी  का है  जिन्होंने एक डेनिम ब्रांड के लिए ऐसा विज्ञापन किया कि खुद ट्रंप भी उसके मुरीद हो गए। बात सिर्फ तारीफ़ की नहीं है  ट्रंप ने सिडनी के रिपब्लिकन वोटर होने की जानकारी के बाद उनके एड को 'हॉटेस्ट' और 'शानदार' बताया। इतना ही नहीं, उनकी इस पोस्ट के बाद  अमेरिकन ईगल कंपनी के शेयरों में 20% तक उछाल आ गया।

 

"जाओ सिडनी, इसे ले आओ!"  
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  Truth Social पर लिखा: "सिडनी स्वीनी, एक रजिस्‍टर्ड रिपब्लिकन, का विज्ञापन सबसे 'हॉट' है। यह अमेरिकन ईगल के लिए है और जींस ‘बाजार से उड़कर आ रही है’। जाओ सिडनी, इसे ले आओ!"इस बयान के कुछ ही देर बाद बाजार खुला और अमेरिकन ईगल के शेयरों में  20% का उछाल** देखा गया। ट्रंप का यह बयानों का अंदाज़ मनोरंजक जरूर है, पर असर असली आर्थिक सूचकांकों पर भी पड़ा है।

 

 व्हाइट हाउस से पहले फुल रिएक्शन 
पेन्सिलवेनिया के एलेनटाउन से वाशिंगटन लौटते समय जब ट्रंप से पत्रकारों ने सिडनी स्वीनी के वायरल विज्ञापन और उनके रिपब्लिकन रजिस्ट्रेशन पर प्रतिक्रिया मांगी, तो ट्रंप ने बिना देर किए कहा:"अगर सिडनी स्वीनी रिपब्लिकन हैं, तो अब मुझे उनका विज्ञापन और भी ज़्यादा पसंद आ गया!" उन्होंने चुटकी लेते हुए जोड़ा-"आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कितने लोग रिपब्लिकन हैं, मुझे तो पता ही नहीं चलता!" 

 

जीन या जींस?
विवादित और वायरल विज्ञापन में सिडनी स्वीनी कहती हैं:"जीन माता-पिता से संतानों में जाते हैं, जो अक्सर बालों के रंग, व्यक्तित्व और आंखों के रंग जैसे गुणों को तय करते हैं। मेरी जींस नीली है।" 'जीन' (Genes) और  'जींस' (Jeans) पर किया गया यह शब्द-खेल अब राजनीतिक चर्चा और फैशन आलोचना दोनों का केंद्र बन चुका है। ब्रिटिश अखबार The Guardian के अनुसार, सार्वजनिक रिकॉर्ड से पता चलता है कि सिडनी स्वीनी ने 14 जून 2024 को फ्लोरिडा में एक भव्य मैनशन खरीदने के बाद रिपब्लिकन के तौर पर रजिस्टर कराया था।

 

कंट्रोवर्सी में क्रिएटिविटी पर बटी राय
 कुछ दर्शक एड को  साहसी और क्रिएटिव बता रहे हैं। वहीं कुछ इसे 'बोल्डनेस का दिखावा' कहकर ट्रोल कर रहे हैं। स्वीनी ने बाद में सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी और लोगों से “अनावश्यक धारणा न बनाने” की अपील की। "यह सिर्फ एक फैशन एड है, न कि कोई राजनीतिक घोषणापत्र।"


कौन हैं सिडनी स्वीनी? 
सिडनी स्वीनी मूल रूप से वॉशिंगटन के स्पोकेन से हैं। उनकी मां  डिफेंस लॉयरऔर पिता हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से हैं। मशहूर सीरीज़ White Lotus और Euphoria से लोकप्रियता मिली। अब अमेरिकी राजनीति और पॉप कल्चर की क्रॉसओवर क्वीन बनती दिख रही हैं। 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!