फिलीस्तीन मुद्दे पर मुस्लिम वर्ल्ड में दरार: UAE ने अरब जगत से किया किनारा, नेतन्याहू से मिलाया हाथ

Edited By Updated: 28 Sep, 2025 11:48 AM

uae urges end to gaza war in meeting with netanyahu in new york

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में UAE ने एक ऐसा कदम उठाया जिसने पूरे अरब जगत को चौंका दिया। इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात कर अबू धाबी ने स्पष्ट संकेत दिया कि वह अरब देशों की पारंपरिक लाइन से अलग राह चुन रहा है। इस कदम से फिलिस्तीन...

International Desk: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के मंच पर जहां अधिकतर अरब देश इज़राइल की हालिया नीतियों की आलोचना कर रहे थे, वहीं संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एक अलग राह चुनकर सभी को चौंका दिया। यूएई के नेताओं ने न्यूयॉर्क में इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और इस कदम ने अरब जगत में नई राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है।इस मुलाकात को लेकर सऊदी अरब, कतर और अन्य अरब देशों में नाराज़गी देखने को मिल रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि यूएई का यह कदम पूरे क्षेत्रीय संतुलन को बदल सकता है। कई देशों को डर है कि इससे अरब जगत की एकजुटता कमजोर होगी और फिलीस्तीनी मुद्दे पर साझा आवाज़ दब जाएगी।

 

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बहस के दौरान जब अधिकांश अरब देशों ने गाजा पर इज़राइल की कार्रवाई की आलोचना की, तब यूएई ने अपेक्षाकृत नरम रुख अपनाया। यूएई ने सीधे इज़राइल पर तीखा हमला करने के बजाय ‘संवाद और सहयोग’ की बात कही। इसने स्पष्ट संकेत दिया कि अबू धाबी क्षेत्रीय राजनीति में अलग रणनीति अपना रहा है। गौरतलब है कि 2020 में यूएई और इज़राइल ने अमेरिका की मध्यस्थता से अब्राहम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

 

तब से दोनों देशों के बीच व्यापार, टेक्नोलॉजी और सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा है। लेकिन संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक मंच पर खुलेआम नेतन्याहू से मुलाकात करना, अरब दुनिया के लिए एक सख्त संदेश माना जा रहा है। विश्लेषकों के अनुसार, यूएई का यह कदम दिखाता है कि वह अब पारंपरिक अरब लाइन से हटकर अपने रणनीतिक और आर्थिक हितों को प्राथमिकता दे रहा है। यह फैसला आने वाले समय में अरब-इज़राइल रिश्तों और फिलीस्तीनी संघर्ष की राजनीति पर गहरा असर डाल सकता है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!