तुर्की घूमने गई ब्रिटिश महिला की मौत, पोस्टमार्टम में खुलासा- शरीर में नहीं मिला दिल !

Edited By Updated: 27 May, 2025 01:22 PM

uk woman dies on vacation autopsy reveals her heart is missing

ब्रिटेन की रहने वाली दो बच्चों की मां 28 साल की  बेथ मार्टिन 27 अप्रैल को अपने परिवार के साथ तुर्की छुट्टियां मनाने गई थीं। लेकिन यह ट्रिप उनके लिए...

London: ब्रिटेन की रहने वाली दो बच्चों की मां 28 साल की  बेथ मार्टिन 27 अप्रैल को अपने परिवार के साथ तुर्की छुट्टियां मनाने गई थीं। लेकिन यह ट्रिप उनके लिए आखिरी बन गई। उड़ान के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने इसे  फूड पॉइजनिंग समझा, लेकिन हालत बिगड़ती गई। इस्तांबुल पहुंचने के कुछ ही घंटों के भीतर उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 28 अप्रैल को अस्पताल में इलाज के दौरान बेथ की मौत हो गई।

 

तुर्की के डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत  कई अंगों के काम बंद कर देने (मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर) और  हार्ट फेलियर से हुई। लेकिन असली झटका तब लगा जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। उनके शव को ब्रिटेन वापस भेजा गया। जब वहां पोस्टमार्टम हुआ, तो परिवार और ब्रिटिश अधिकारियों के होश उड़ गए क्योंकि बेथ के शरीर में दिल ही नहीं था। ब्रिटिश कोरोनर ने पुष्टि की कि उनके शरीर से  दिल गायब था, जो कि एक सामान्य मेडिकल प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है।

 

तुर्की अधिकारियों पर गंभीर आरोप
बेथ के पति ल्यूक मार्टिन  तुर्की प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्हें शुरू में संदेह की नजर से देखा गया।  हथियारबंद पुलिस ने उन्हें हॉस्पिटल पार्किंग में वैन में ले जाकर पूछताछ की और उनके साथ मारपीट भी की।  उन्हें किसी भी मेडिकल दस्तावेज की  साफ जानकारी नहीं दी गई।
 परिवार को शक है कि अस्पताल ने उन्हें पेनिसिलिन नामक दवा दी, जिससे शायद उन्हें एलर्जी थी। तुर्की अस्पताल का कहना है कि  कोई सर्जरी नहीं हुई  जबकि दिल गायब होने से पोस्टमार्टम रिपोर्ट कुछ और ही कहानी बता रही है। 

 6 महीने बाद भी जवाब अधूरे

बेथ की मौत को अब 6 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि:

  •  दिल कैसे गायब हुआ?
  •  क्या यह मेडिकल नेग्लिजेंस है?
  •  क्या कोई आपराधिक हरकत हुई?

 

ब्रिटिश मेडिकल अफसरों को इसकी जांच में आधा साल लग गया, लेकिन सवाल अब भी बाकी हैं। बेथ के पति और बच्चों की मदद के लिए एक GoFundMe पेज  शुरू किया गया है, जिसका लक्ष्य 2.5 लाख पाउंड (लगभग 2.8 करोड़ रुपए)  जुटाना है। इसका इस्तेमाल कानूनी लड़ाई और बच्चों की परवरिश में किया जाएगा।
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!