ट्रंप का दावा: यूक्रेन यूरोप और NATO के समर्थन से रूस को हराकर अपनी पूरी जमीन ले सकता है वापस

Edited By Updated: 24 Sep, 2025 01:06 AM

ukraine can defeat russia with european support and take back all its territory

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन-रूस युद्ध और दोनों देशों की आर्थिक स्थिति का विश्लेषण करते हुए कहा है कि अब यूक्रेन यूरोपीय संघ और विशेषकर NATO के सहयोग से युद्ध जीतकर अपनी पुरानी सीमा वापस ले सकता है।

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन-रूस युद्ध और दोनों देशों की आर्थिक स्थिति का विश्लेषण करते हुए कहा है कि अब यूक्रेन यूरोपीय संघ और विशेषकर NATO के सहयोग से युद्ध जीतकर अपनी पुरानी सीमा वापस ले सकता है। ट्रंप ने कहा कि रूस ने तीन साल से ज्यादा समय तक इस युद्ध को लड़ा है, जबकि एक सच्चे सैन्य ताकत को इसे खत्म करने में एक हफ्ते से भी कम समय लगना चाहिए था। इस बात से रूस की सैन्य क्षमता कमजोर दिख रही है और वह “कागजी शेर” साबित हो रहा है।

रूस की अर्थव्यवस्था युद्ध की वजह से बुरी तरह प्रभावित हो रही है। देश के बड़े शहरों, जैसे मास्को में लोगों को पेट्रोल और गैस जैसी बुनियादी चीजें खरीदने में भी मुश्किल हो रही है। युद्ध पर खर्च बढ़ रहा है और रूस की जनता को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन की जनता में हौसला बहुत ज्यादा है और वे लगातार मजबूत हो रहे हैं। अगर समय, धैर्य और यूरोप का आर्थिक सहयोग यूक्रेन को मिलता रहा तो वे न सिर्फ अपनी पुरानी सीमा वापस ले सकते हैं बल्कि उससे आगे भी जा सकते हैं।

ट्रंप ने रूस के आर्थिक संकट को भी बड़ा बताया और कहा कि यह वही वक्त है जब यूक्रेन को युद्ध में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के लिए भविष्य बेहतर होगा, लेकिन अमेरिका NATO को हथियार सप्लाई करता रहेगा ताकि वे अपनी रणनीति अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकें। ट्रंप ने कहा, "हम NATO को हथियार देते रहेंगे ताकि वे इसे अपनी मर्जी से इस्तेमाल कर सकें। सभी को शुभकामनाएं।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!